अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के अहराव गांव में धंधेबाज को पकड़ने गयी पुलिस को उसके घर से शराब बरामद हुई है. यह घर राहुल यादव का बताया जाता है. उसके घर से पहले भी शराब जब्त की गयी थी, जिसमें वह आरोपित है. एसआइ युगल किशोर राय ने बताया कि शराब के आरोपित धंधेबाज राहुल को पकड़ने के लिए पुलिस दल-बल के साथ उसके घर पर गयी थी. वह घर से फरार था. छापेमारी के दौरान उसके घर से दो लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को भी उसके घर से महुआ शराब जब्त हुई थी, पर छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया था.
छापेमारी में घर से शराब जब्त, धंधेबाज फरार
अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के अहराव गांव में धंधेबाज को पकड़ने गयी पुलिस को उसके घर से शराब बरामद हुई है. यह घर राहुल यादव का बताया जाता है. उसके घर से पहले भी शराब जब्त की गयी थी, जिसमें वह आरोपित है. एसआइ युगल किशोर राय ने बताया कि शराब के आरोपित धंधेबाज […]
उसी मामले में पुलिस उस आरोपित को पकड़ने गयी थी. आरोपित तो फिर से फरार हो गया, पर उसके घर से शराब जब्त की गयी. गौरतलब हो कि, क्षेत्र के सभी गांवों में शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है. हालांकि, पुलिस धंधेबाजों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके बावजूद इसके मोटे मुनाफे के कारण धंधेबाजों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement