11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की जन्म पर महोत्सव मनाना चाहिए, ताकि लिंग अनुपात में हो कमी: बीडीओ

लखीसराय : जिले के बड़हिया ई-किसान भवन में गुरुवार को बाल विकास परियोजना की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ नीरज कुमार ने किया. जिसमें प्रभारी सह पिपरिया सीडीपीओ श्वेता रानी, सीओ रामआगर ठाकुर, प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी पुष्पलता कुमारी सहित […]

लखीसराय : जिले के बड़हिया ई-किसान भवन में गुरुवार को बाल विकास परियोजना की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ नीरज कुमार ने किया. जिसमें प्रभारी सह पिपरिया सीडीपीओ श्वेता रानी, सीओ रामआगर ठाकुर, प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी पुष्पलता कुमारी सहित जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे.

इस मौके पर बीडीओ नीरज कुमार ने कहा कि बेटी जब जन्म लें तो मां-बाप एवं परिजनों को महोत्सव के रूप में मनाना चाहिए. बाल विकास परियोजना की ओर से महावीर जी धर्मशाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ श्वेता रानी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ कुमारी अनुपमा मौजूद थीं.
जिसमें डीपीओ कुमारी अनुपमा ने एक दर्जन महिलाओ जो पुत्री को जन्म दिया उसको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और दो वृक्षों का पौधारोपण किया. कुमारी अनुपा ने उपस्थित सेविका-सहायिका एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लिंक अनुपात में हरियाणा एवं दिल्ली में काफी कम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें