10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरपुर में एकलव्य सेंटर का होगा निर्माण : मंत्री

वीरपुर : वीरपुर स्थित कोशी क्लब के मैदान में बुधवार को डॉ जगन्नाथ मिश्र मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत फुटबॉल को किक मारकर सूबे के खेल मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. जबकि उद‍्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक नीरज कुमार बबलू ने की. खेलमंत्री श्री सिंह ने कहा कि वीरपुर में एकलव्य सेंटर का निर्माण […]

वीरपुर : वीरपुर स्थित कोशी क्लब के मैदान में बुधवार को डॉ जगन्नाथ मिश्र मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत फुटबॉल को किक मारकर सूबे के खेल मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. जबकि उद‍्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक नीरज कुमार बबलू ने की. खेलमंत्री श्री सिंह ने कहा कि वीरपुर में एकलव्य सेंटर का निर्माण जल्द होगा. उन्होंने घोषणा किया कि अगले साल वीरपुर में सुब्रतो मुखर्जी कप खेल का आयोजन होगा.

कहा खेल के विकास के लिए हर प्रखंड में एक इंडोर स्टेडियम बनाना है. वहीं 700 करोड़ से अधिक राशि से विभिन्न खेलों के लिए गया में एक आधुनिक नेशनल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. विधायक श्री बबलू ने कहा कि वीरपुर में खेल की असीम संभावना है. सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अंग है.
यहां के खिलाड़ी यदि आगे बढ़े तो इस समाज के साथ साथ देश का नाम रोशन करेंगे. डीएम महेंद्र कुमार ने इस आयोजन के लिये आयोजन समिति का धन्यवाद किया. दोनों टीम के खिलाड़ियों को भी बधाई दी. कहा कि जिला स्तर से सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. एसपी मनोज कुमार ने कहा कि जिले में खेल की एक संस्कृति हो. इस प्रकार के कार्यक्रम में हमारा हमेशा सहयोग रहेगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर एसडीएम सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, डॉ कौशल किशोर, विनोद महतो, नीरज कुमार सिंह, संजय मांझी, पशुपति गुप्ता, कमल सिंह, सुल्ताना प्रवीण, तब्बसुम प्रवीण, अनिता सिंह, जीवछ सिंह, धीरेंद्र देव समेत आयोजन समिति के सदस्य व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.
टूर्नामेंट के पहले मैच में पूर्णिया ने समस्तीपुर को हराया
वीरपुर. वीरपुर में प्रारंभ डॉ जगन्नाथ मिश्रा मेमोरियल फुटबॉल के उद्घाटन4 मैच में पूर्णिया की टीम 03 के मुकाबले चार गोल कर विजय रही. मैच का फैसला ट्राय ब्रेकर में हुए पेनॉल्टी शूट के द्वारा हुआ. दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर पाई. दर्शकों का जोश और उत्साह देखने लायक था.
शुरुआत में समस्तीपुर की टीम हावी रही. हाफ टाइम के उपरांत पूर्णिया की टीम ने भी जोरदार जबाबी हमला किया पर उसको गोल में नहीं बदल सके. निर्धारित समय तक किसी टीम के द्वारा गोल नहीं कर पाने के उपरांत ट्राई बेकर में दोनों तीनों को 05-05 पेनाल्टी मारने का अवसर मिला.
जिसमें पूर्णिया की टीम 04 गोल कर पाने में सफल रही. पर समस्तीपुर की टीम तीन किक को ही गोल में परिवर्तित कर सकी. इस रोमांचक एवं कशमश मैच को देखने के लिए वीरपुर स्थित कोशी क्लब के मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ कड़ाके के ठंड के बावजूद पहुंची एवं मैच का लुफ्त उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें