पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रशांत किशोर पर प्रहार करते हुए कहा है कि वे मोदी-फोबिया से ग्रसित हैं. उन्होंने उन्हें शीघ्र इलाज करवाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले अपने नये मालिकों की सोहबत में जाकर प्रशांत किशोर की समझदारी समाप्त हो गयी है.
यही वजह है कि नारा लिखते और पोस्टर बनाते-बनाते वह खुद को नेता समझने लगे हैं. जिस तरह भाड़े की गाड़ी जब ज्यादा चलती है, तो उसके पहिये-पुर्जे घिसने लगते हैं, उसी तरह प्रशांत किशोर ने पिछले कुछ वर्षों में पैसे के लिए इतनी पार्टियों के पास अपना सिर खपा लिया है कि अब समस्या होनी स्वाभाविक है. इधर, पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि प्रशांत किशोर की टिप्पणी बर्दाश्त से बाहर है.