मामला केवटी थाना के पोस्तापुर शाहपुरडीह गांव का
मरे व्यक्ति के खाते सेभी निकल रहा पैसा
पीड़ित ने एसएसपी से लगायी शिकायत
एसडीपीओ को दिया गया जांच का जिम्मा
दरभंगा : केवटी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के नाम पर खाता खुलवा कर फर्जी तरीके से सरकारी योजना की राशि बिचौलियों द्वारा निकासी कर लेने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां तक कि एक वर्ष पूर्व मरे व्यक्ति के खाते से भी पैसे की निकासी की गयी है. मामला तब प्रकाश में आया, जब बुधवार को इस मामले में केवटी थाना में दर्ज कांड संख्या 195/19 में अनुसंधानक द्वारा लापरवाही की शिकायत लेकर आवेदक एसएसपी कार्यालय पहुंचा.
आवेदक केवटी थाना क्षेत्र के पोस्तापुर शाहपुरडीह निवासी बजरंगी यादव के पुत्र कामोद यादव ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनके अलावा गांव के कई मजदूर जयकांत यादव, पूनम देवी, रामबाबू यादव, अनिल यादव, जंगल यादव, मंजू देवी, अखिलेश यादव, पवन यादव, विनोद कुमार यादव, राजकुमार यादव, अवध लाल यादव, राम विनय यादव, सकिन्द्र यादव, केसरी यादव, सुनील यादव, गणेश यादव, अरविंद यादव, कपिल यादव, ललित यादव, नरेश यादव, लालू यादव, मेनका देवी, रानी देवी, द्रौपदी देवी, कमली देवी, सुधीरा देवी, ममता देवी, प्रमिला देवी, इंदु देवी, शिवकुमारी देवी, मुरारी कुमार यादव, तेतरी देवी, निर्मला देवी, रिंकू देवी, विभा देवी, रासो देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, सुनील कुमार यादव, रूबी देवी, राकेश कुमार यादव, कमल कुमार यादव आदि से कागजात लेकर कई कागजात पर सभी से अंगूठा व हस्ताक्षर तीन वर्ष पूर्व ले लिया गया.