मैथन : एनएच टू पर के दिल्ली लेन में मंगलवार की रात बराकर पुल के पास दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक मामूली रूप से घायल हो गया. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. रांची कॉलोनी के ऋतुराज राम (22), मुकेश राम (20) व कालीपहाड़ी निवासी ओमप्रकाश महतो बाइक संख्या जेएच10बीबी-4586 से रात के साढ़े ग्यारह बजे कोलकाता लेन से मैथन आ रहे थे. बराकर पुल के समीप सामने से आ रहे ट्रक के चकमा देने से बाइक सड़क पर गिर गयी.
मुकेश राम व ऋतुराज राम सड़क की दायीं व बाइक चला रहा ओमप्रकाश महतो बायीं ओर गिरे. इसी दौरान सामने से आ रहा वाहन मुकेश वऋतुराज को कुचल कर भाग गया. इसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर ओपी प्रभारी दुग्गन टोपनो घटनास्थल पर पहुंच कर एनएचएआइ के एंबुलेंस से दोनों युवकों को पीएमसीएच धनबाद भेजा. चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.