देवघर : सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना के रूपसागर गांव निवासी रहीना बीबी ने शिकायतवाद दाखिल किया है. इस मामले में पति लतीफ अंसारी के अलावा कारू मियां, मोमीना बीबी, सहीना बीबी व कुटकी खातून को आरोपित किया है.
दाखिल परिवाद में कहा है कि परिवादिनी का निकाह 10 साल पहले हुआ था. निकाह के बाद बच्चे भी पैदा हुए. इधर छह माह से दहेज में बाइक की मांग की गयी जिसे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया.