रांची : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दिल्ली में रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी से मुलाकात की. उन्होंने रैक सेवा बहाल करने, मलकेरा में ओवर ब्रिज बनाने, महुदा में बन चुके फुट ओवरब्रिज चालू करने, गोसे में अंडरपास बनाने, चेगरो व भोली स्टेशन में प्लेटफॉर्म बनाने और गिरिडीह से रांची, पटना होते हुए दिल्ली तक सीधे ट्रेन चलाने का आग्रह किया. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेल संबंधी समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया और मांगों से संबंधित पत्र भी सौंपा. इसके अलावा हाथीडीह-पदगोड़ा समेत दर्जन भर गांवों के लिए रोड बनाने पर चर्चा की.
डुमरी के चेगरों व भोली स्टेशन में प्लेटफाॅर्म व बुकिंग काउंटर खोलने और डुमरी के बलथरिया नगरी के बीच ओवरब्रिज बनाने की जरूरत बतायी. गोमिया के सियारी पंचायत के गोसे गांव में अंडरपास का निर्माण कराने, घेराठी रेलवे क्रॉसिंग को फिर से चालू करने, पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूरा करने की बात की. गिरिडीह-पारसनाथ व धनबाद-गिरिडीह व झाझा-गिरिडीह के काम में तेजी लाने की आवश्यकता बतायी.