छातापुर : छातापुर थाना क्षेत्र में सिद्दीकी चौक के समीप एसएच 91 पर सोमवार की रात ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में जख्मी एक महिला की सदर अस्पताल सुपौल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. जबकि अन्य जख्मी का उपचार चल रहा है.
Advertisement
ऑटो व ट्रक में टक्कर, महिला की मौत, चालक गिरफ्तार
छातापुर : छातापुर थाना क्षेत्र में सिद्दीकी चौक के समीप एसएच 91 पर सोमवार की रात ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में जख्मी एक महिला की सदर अस्पताल सुपौल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. जबकि अन्य जख्मी का उपचार चल रहा है. मृतका 33 वर्षीया मनोरमा देवी अररिया जिला […]
मृतका 33 वर्षीया मनोरमा देवी अररिया जिला अंतर्गत भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल निवासी निवासी बुद्धिनाथ झा की पत्नी है. दुर्घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर ट्रक व ऑटो को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी अनुसार मृतका अपने मायके नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर से अन्य तीन लोगों के साथ कुशमौल जा रही थी. इसी क्रम में हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक की ऑटो से टक्कर हो गयी. ऑटो में सवार सभी जख्मियों को पीएचसी छातापुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. दुर्घटना को लेकर मृतका के भाई मधुरा निवासी सरोज कुमार झा के द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है.
इस बाबत पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement