17 जनवरी को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया था राजा
20 जनवरी को सअनि के प्रतिवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
सीतामढ़ी : किसी मुजरिम को पकड़े जाने के 24 घंटे के भीतर न्यायिक हिरासत में भेजने का नियम है, लेकिन मेहसौल ओपी की पुलिस को शायद कायदे व कानून से कोई मतलब नहीं है. यही कुछ कारण है कि चोरी की बाइक के साथ मेहसौल ओपी की पैंथर मोबाइल के हत्थे चढ़े युवक को गिरफ्तारी के चार दिन बाद मंगलवार को पांचवें दिन प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा.
मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी वार्ड नंबर-आठ निवासी आनंद मुखिया के पुत्र राजा मुखिया को पैंथर मोबाइल के जवानों ने 17 जनवरी 2020 को शहर के डुमरा रोड स्थित फिजिकल गली से गिरफ्तार किया था.
उसके पास से एक व्यक्ति की चोरी गयी हीरो ग्लैमर बाइक(बीआर 06एएन 5131) बरामद किया गया था. वह चोरी की बाइक बेचने के फिराक में वहां गया था. शहर की गश्ती में तैनात मेहसौल ओपी की पैंथर मोबाइल के जवानों को इसकी भनक मिली थी. जवान खुद ग्राहक बनकर वहां पहुंचा और बाइक चोर व चोरी गयी बाइक को बरामद किया.
छानबीन में जानकारी मिली कि उक्त बाइक मुजफ्फरपुर निवासी सलीम मोहम्मद के नाम से निबंधित है. मेहसौल ओपी की पुलिस उसे गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही थी. पिछले तीन दिनों से वह ओपी की हाजत में बंद था. 20 जनवरी को मेहसौल ओपी के सअनि रवि रंजन कुमार के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
प्राथमिकी में गिरफ्तारी का स्थान बसबरिया उल्लेख किया गया है, जबकि डुमरा रोड में गिरफ्तारी का उल्लेखित खबर प्रभात खबर ने 18 जनवरी के अंक में तस्वीर के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की है. सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि मामला गंभीर है. वह इसकी जांच करेंगे. गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर मुजरिम को न्यायालय में प्रस्तुत करना है.