सिकंदरा : जमुई रोड स्थित भगत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के दौरान झपटमार गैंग का सदस्य एक बाइक सवार एक युवती से सवा लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ गांव निवासी महेश प्रसाद की पुत्री निधि कुमारी अपने चचेरे भाई के साथ सिकंदरा स्थित स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख 25 हजार रुपए की निकासी कर अपने गांव लछुआड़ लौट रहा था.
Advertisement
झपटमारों ने युवती से की सवा लाख ” की छिनतई
सिकंदरा : जमुई रोड स्थित भगत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के दौरान झपटमार गैंग का सदस्य एक बाइक सवार एक युवती से सवा लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआड़ गांव निवासी महेश प्रसाद की पुत्री निधि कुमारी अपने चचेरे भाई के साथ सिकंदरा स्थित […]
इसी दौरान वह बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए जमुई रोड स्थित भगत पेट्रोल पंप पर रुका. पेट्रोल भरवाने के दौरान ही पूर्व से ही पीछा कर रहे पल्सर सवार दो झपटमारों ने युवती के हाथ से रुपयों के बैग को छीन कर फरार हो गया. पीड़ित युवती ने तुरंत घटना की सूचना सिकंदरा थाना को दी.
घटना की सूचना पर पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि सिकंदरा में इस तरह की दर्जनों घटनाएं सामने आ चुकी है. झपटमारी के दौरान भले ही स्थानीय लोगों ने दो बार उचक्कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया हो लेकिन पुलिस झपटमारी के एक भी मामले का उद्भेदन करने में असफल रही है.
वहीं लगभग एक वर्ष पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा कटिहार जिला के एक झपटमार को जमुई रोड स्थित हीरा होटल के समीप से रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया था. उसके बावजूद पुलिस पर बगैर प्राथमिकी दर्ज किए ही उसे थाने से छोड़ देने का आरोप लगा था. ऐसे मामलों के कारण झपटमारों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है और झपटमारों के द्वारा सिकंदरा में लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement