लखीसराय : आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा की देखरेख में सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत जिले स्थित हलसी प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में कन्या जन्मोत्सव सह बधाई संदेश वितरण कार्यक्रम का विधिवत समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया.
Advertisement
राष्ट्रीय बालिका दिवस : कन्या जन्म उत्सव सह बधाई संदेश वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
लखीसराय : आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा की देखरेख में सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस विशेष सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत जिले स्थित हलसी प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में कन्या जन्मोत्सव सह बधाई संदेश वितरण कार्यक्रम का विधिवत समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया. मौके पर आइसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा ने कहा की अब बेटी और बेटा में […]
मौके पर आइसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा ने कहा की अब बेटी और बेटा में कोई अंतर नहीं है, अंतर को घटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नवजात कन्या के जन्म देने वाले अभिभावकों को बधाई संदेश कार्ड देकर जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है. यह अपने आप में एक अनूठा पहल है. उन्होंने कहा लड़कियां हर क्षेत्र में आगे की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए बेटी के जन्म पर खुशी एवं हर्ष व्यक्त करने का विशेष अवसर है.
इसी क्रम के दौरान आज जिला प्रशासन की ओर से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर नवजात कन्या के अभिभावकों को बधाई संदेश कार्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति अपनी कटिबद्धता को दोहराने की बात कही.
आइसीडीएस डीपीओ ने कहा कि अभी कन्याओं के जन्म के पश्चात सरकार की ओर से कन्या उत्थान योजना सुकन्या समृद्धि योजना एवं महिला बालिका से संबंधित कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, यह अपने आप में ऐतिहासिक एवं एक बेहतर सामाजिक सम्मान का पहल है.
इस बीच आइसीडीएस डीपीओ की ओर से हलसी प्रखंड के नवजात कन्या के अभिभावक प्रीति देवी, पिंकी देवी, सीमा देवी, गणिता देवी, पूनम देवी, मिंता देवी, कंचन देवी एवं संगीता देवी को अपने कर कमलों से बधाई संदेश कार्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब हो कि जिले में आइसीडीएस के तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी 2020 तक राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आगामी 26 जनवरी तक विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम राजीव रंजन, सीडीपीओ इंदु कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे. इस बीच आइसीडीएस डीपीओ की ओर से हलसी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22 एवं 17 पर मोहद्दीनगर गांव में अन्नप्राशनसह बधाई संदेश वितरण कार्यक्रम का आगाज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement