वीरपुर : सहायक लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार एवं वीरपुर निवासी मोनिका कुमारी का न्यायिक पदाधिकारी के रूप में चयन हो जाने को लेकर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों नवचयनित पदाधिकारी को संघ के ओर से अधिवक्ताओं द्वारा पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर दोनों चयनित पदाधिकारियों ने तैयारी के दौरान अपने अनुभव को उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच साझा किया. मौके पर अपर मुख्य न्यायिक पदाधिकारी कन्हैयालाल यादव ने कहा कि न्याययिक परीक्षा में सफल होना गर्व की बात है.
Advertisement
नवचयनित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित
वीरपुर : सहायक लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार एवं वीरपुर निवासी मोनिका कुमारी का न्यायिक पदाधिकारी के रूप में चयन हो जाने को लेकर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों नवचयनित पदाधिकारी को संघ के ओर से अधिवक्ताओं द्वारा पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर दोनों चयनित पदाधिकारियों ने […]
सभी ने दोनों पदाधिकारियों के सफल एवं सुखद भविष्य की कामना की. इस अवसर पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी विभूती भूषण, अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष कुमार, अनुमंडल लोक अभियोजक उमेश कुमार, वरीय अधिवक्ता किशन प्रसाद यादव, जीवानंद मिश्र, लक्ष्मी नारायण राण, ललन प्रसाद सिंह, विनोद मेहता, राज नारायण देव, गिरीश कुमार, मिथलेश प्रसाद कुशवाहा, चंद्रशेखर वर्मा, अशोक खेरवार, ललित मिश्र, देवचन्द्र मेहता, राजेश कुमार सिंह, भोला जयसवाल, प्रेमलता झा, सिकंदर आलम, जय गणेश सिंह, सुबोध कुमार, केदार प्रसाद यादव, उमेश कुमार यादव,शेखर वर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे. समारोह के समापन पर अनुमंडल लोक अभियोजन पदाधिकारी उमेश कुमार के सौजन्य से सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement