17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 से तीन दिनों तक बंद रहेंगी खुदरा व थोक दवा दुकानें

सीवान : बिहार केमिस्ट्री एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के निर्णय के आह्वान पर सीवान जिले की सभी दवा की थोक व खुदरा दुकान 22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक तीन दिनों तक बंद रहेगी. बिहार केमिस्ट्री एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने औषधि नियंत्रण प्रशासक के द्वारा खुदरा दवा व्यवसायियों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के […]

सीवान : बिहार केमिस्ट्री एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के निर्णय के आह्वान पर सीवान जिले की सभी दवा की थोक व खुदरा दुकान 22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक तीन दिनों तक बंद रहेगी.

बिहार केमिस्ट्री एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने औषधि नियंत्रण प्रशासक के द्वारा खुदरा दवा व्यवसायियों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के नाम पर व अन्य व्यवसायियों को छोटे-छोटे तकनीक कारणों से किये जा रहे उत्पीड़न व शोषण के विरोध में सभी थोक व खुदरा दवा दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. इस नियम के आलोक में किये गये विभागीय कार्रवाई के ऊपर राहत दिया जाये.
दवा दुकानों में निरीक्षण ड्रग एक्ट में परिभाषित फॉर्मेट 35 के अनुसार ही होना चाहिए. निरीक्षण के लिए जारी किये गये विभागीय ज्ञापांक 262 (15) दिनांक 29. 03 / 2010 को अविलंब निरस्त किया जाये. निरीक्षण के क्रम में पाये गये तकनीकि गलतियों के ऊपर दंडित करने के पहले उसे सुधार के लिए उचित समय दिया जाये.
अनुज्ञप्ति के नवीकरण में केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में राज्य औषधि नियंत्रक द्वारा चालान जमा करने में एक स्पष्ट दिशा – निर्देश जारी किया जाये. सिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार ने कहा कि औषधि विभाग को निर्देश दिया गया है कि दवा विक्रेताओं के संघ के पदाधिकारियों से बात कर सभी जगह आपात स्थिति की दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें