10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लोगों तक बैंक की योजनाओं का लाभ पहुंचायें : डीजीएम

रांची : बैंक ने आप लोगों को एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म दिया है. इसे ध्यान में रखते हुए समाज में अपना योगदान दें. बैंक ने कई योजनाएं बनायी हैं. समाज के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें. यह बातें यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम सह सीआरएम सुधीर कुमार सिन्हा ने रविवार को संत जेवियर कॉलेज […]

रांची : बैंक ने आप लोगों को एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म दिया है. इसे ध्यान में रखते हुए समाज में अपना योगदान दें. बैंक ने कई योजनाएं बनायी हैं. समाज के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें. यह बातें यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम सह सीआरएम सुधीर कुमार सिन्हा ने रविवार को संत जेवियर कॉलेज के सभागार में आयोजित सम्मेलन में कही.
श्री सिन्हा यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया एससी/एसटी इंप्लाइज वेलफेयर काउंसिल की त्रैवार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बातें रख रहे थे. उन्होंने कहा कि सामाजिक संरचना में परिवर्तन लाना चाहते हैं, तो आपके अंदर जज्बा होना चाहिए.
सरकार ने जब से हाथ में लिया, बर्बाद कर दिया : पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि आज विकास के बदले विनाश हो रहा है. हमारे पूर्वजों ने जंगलों को कई सदियों तक संभाला है. जब से जंगल को सरकार ने अपने हाथों में लिया है, सारा जंगल बर्बाद कर दिया है. इसे देख कर खराब लगता है.
पहले गांव में किसी भी तरह का विवाद होता था, तो एक से तीन दिन में सुलझ जाता था, अब कोर्ट के चक्कर में 10 से 15 साल तक लग जाते हैं. आपको आगे बढ़ना है, तो सहना पड़ेगा. जो सहता है, वही आगे बढ़ता है. जगह है, तो जरूर फलदार पौधे लगायें. अन्न और पानी नहीं रहेगा, तो शरीर रहेगा क्या. दुनिया चलाने के लिए ज्ञान चाहिए. घर चलाना है, तो हर दिन पांच से 10 मिनट घर-परिवार के साथ बैठें. गांव चलाना है, तो हर गुरुवार को जरूर बैठें. कई बातों का समाधान हो जायेगा.
पुरखों के रीत-प्रीत को न भूलें : पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि समय के साथ विकास जरूरी है, लेकिन पुरखों के रीत-प्रीत को न भूलें. गांव-घर छोड़ कर शहर की ओर लोग पलायन कर रहे हैं. नयी पीढ़ी कई चीजों काे नहीं जान पा रही है. आज स्थिति यह है कि हमारे बच्चे मातृभाषा भूल गये हैं. इसके लिए उनसे ज्यादा हम दोषी हैं.
समाज के लाेगों की भलाई के लिए आगे आयें : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एससी/एसटी इंप्लाइज वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष राम बली राम ने कहा कि एससी और एसटी समाज के लोगों की भलाई के लिए जितना हो सके, आगे बढ़ कर आयें. इस दौरान आनंद कुमार, संजय दास, एन टोपनो, विक्रम पी डुंगडुंग, यशवर्द्धन सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे.
नयी कार्यकारिणी का गठन : सम्मेलन में काउंसिल, झारखंड स्टेट नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इ केरेकेट्टा को अध्यक्ष, आरके राजू और नवीन तिर्की को उपाध्यक्ष, विक्रम पी डुंगडुंग को सचिव बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें