12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त समेत निगम कर्मियों ने भी बनायी मानव शृंखला

भागलपुर : सुबह लगभग दस बजे से ही मानव शृंखला के लिए भीड़ जुटने लगी. जीरो माइल के आगे महिला आइटीआइ के पास सड़क पर भीड़ लगने लगी थी. वहां पर रंगोली बनायी गयी. तिलकामांझी से जीरो माइल तक लगभग सवा दस बजे से लोगों का आना शुरू हो गया. दिन के 11 बजे तक […]

भागलपुर : सुबह लगभग दस बजे से ही मानव शृंखला के लिए भीड़ जुटने लगी. जीरो माइल के आगे महिला आइटीआइ के पास सड़क पर भीड़ लगने लगी थी. वहां पर रंगोली बनायी गयी. तिलकामांझी से जीरो माइल तक लगभग सवा दस बजे से लोगों का आना शुरू हो गया. दिन के 11 बजे तक लोग कतार में खड़े होने लगे.

मानव शृंखला के लिए प्रचार गाड़ी तिलकामांझी चौक पर खड़ी थी. साढ़े ग्यारह बजे तक सभी कतार में खड़े हो गये थे. खुद डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी आशीष भारती एक साथ मानव शृंखला का जायजा ले रहे थे. दोनों पदाधिकारी विक्रमशिला सेतु पर कतार में खड़े होकर मानव शृंखला का संदेश दे रहे थे.
वहीं, सिटी एसपी एसके सरोज, ट्रैफिक डीएसपी आरके झा समेत पदाधिकारी विधि-व्यवस्था में लगे थे और लोगों को एक दूसरे का हाथ पकड़कर कर कतार में खड़े रहने को कह रहे थे. शृंखला में स्कूली बच्चों का योगदान बहुत रहा.
समापन के समय तिलकामांझी चौक पर बैलून उड़ाकर मानव शृंखला का समापन किया गया. पुल पर कृषि विभाग के जेडीए शंकर कुमार चौधरी अपने सहयोगियों के साथ खड़े थे. कृषि विभाग के कर्मी पीपी नाथ अपने सहयोगियों के साथ जेडीए के बगल में कतार में खड़े थे. सेतु जाने वाले रास्ते में जदयू नेता सुनील कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ खड़े थे.
पुल जान वाले रास्ते टोल नाका के पास सबौर की सीडीपीओ रेखा कुमारी अपने सहयोगी महिला प्रवेक्षिका जयश्री के नेतृत्व में रंगोली बनायी गयी. तिलकामांझी चौक पर राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, जदयू जिलाध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन साह, पूर्व मेयर दीपक भुवानियां, जदयू नेता संजय साह, डॉ संजय सिंह, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ डीपी सिंह, डॉ मणि भूषण सहित महिला डॉक्टर और कॉलेज की नर्स के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक प्रभारी के अलावे ट्रैफिक सिपाही सहित कई पुलिस उपस्थित थे.
केंद्रीय कारा के जेल उपाधीक्षक जवानों के साथ हुए कतारबद्ध: विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के पदाधिकारी और जवान मानव शृंखला के लिए दोनों जेल के आगे सड़क किनारे खड़े थे.
शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के पास जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के जेल उपाधीक्षक और विशेष केंद्रीय कारा के जेल उपाधीक्षक डॉक्टर मृत्युंजय कुमार सहित जेल के अधिकारी खड़े थे.
वहीं नगर निगम की ओर मानव शृंखला को लेकर तैयारी की गयी थी. निगम गेट के बाहर सड़क दोनों तरफ गुब्बारा का गेट बनाया गया था. शृंखला के लिए निगम गेट के बाहर सड़क किनारे मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी, पार्षद शशिकला देवी सहित निगम के कर्मी कतारबद्ध होकर खड़े थे.
डीएम और एसएसपी ने किया महिला आइटीआइ के पास पौधरोपण
तिलकामांझी से जीरो माइल तक निगम, जल प्रशासन कर्मी व स्कूली बच्चे लगे कतार में
सिटी एसपी व ट्रैफिक डीएसपी समेत पुलिस के जवानों पर रही ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी
तिलकामांझी चौक पर राज्य सभा सांसद, पूर्व मेयर, जदयू जिलाध्यक्ष व अन्य लोग हुए कतारबद्ध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें