21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्जिनल और हाइ स्कोर वालीं कॉपियां दोबारा देखेंगे परीक्षक

रांची : वर्ष 2020 की मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन हाइस्कूल के नवनियुक्त शिक्षक भी करेंगे. शिक्षकों को शनिवार को मूल्यांकन के बारे में जानकारी दी गयी. जैक सभागार में प्रशिक्षण हुआ. बताया गया कि मुख्य परीक्षक कॉपी मूल्यांकन के दौरान मार्जिनल व हाइ स्कोर वाले कॉपी को दूसरी बार भी देखेंगे. अगर कोई विद्यार्थी […]

रांची : वर्ष 2020 की मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन हाइस्कूल के नवनियुक्त शिक्षक भी करेंगे. शिक्षकों को शनिवार को मूल्यांकन के बारे में जानकारी दी गयी. जैक सभागार में प्रशिक्षण हुआ. बताया गया कि मुख्य परीक्षक कॉपी मूल्यांकन के दौरान मार्जिनल व हाइ स्कोर वाले कॉपी को दूसरी बार भी देखेंगे. अगर कोई विद्यार्थी एक-दो अंक से फेल कर रहा हो तो दूसरी बार रिटोटलिंग करें. ताकि अंकों के योग में गलती के कारण कोई विद्यार्थी फेल तो नहीं कर रहा है.

इसी प्रकार ज्यादा नंबर वाले कॉपी को भी दुबारा देखेंगे, जिससे यह पता चल सके कि एक प्रश्न का अंक दो बार जोड़ने या अंकों के योग में गड़बड़ी के कारण नंबर तो नहीं बढ़ गया है. जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने निर्देश दिया है कि उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में परीक्षक सावधानी बरतें.
इस बात का ध्यान रखें की उत्तरपुस्तिका व मार्क्स फाइल के अंक में एकरूपता हो. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि उत्तरपुस्तिका व मार्क्स फाइल के अंक में अंतर रहता है. इससे परेशानी होती है. कार्यशाला में 461 शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
परीक्षा के दौरान ही मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी : जानकारी के मुताबिक जैक मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही शुरू करने की तैयारी कर रहा है.
जनजातीय व क्षेत्रीय विषय के साथ-साथ वैसे विषय जिसमें शिक्षकों की कमी है वैसे विषयों की कॉपी का मूल्यांकन पहलेे शुरू किया जायेगा, ताकि रिजल्ट का प्रकाशन समय पर किया जा सके. मैट्रिक की परीक्षा फरवरी में होगी. रिजल्ट मई में जारी किये जाने की संभावना है.
अंक लिखने में ओवर राइटिंग नहीं करें
परीक्षकों को बताया कि उत्तरपुस्तिका में अंक लिखने में ओवर राइटिंग नहीं करें. साथ ही स्टेप मार्किंग करें. किसी प्रश्न का उत्तर अगर परीक्षार्थी ने पूरा सही नहीं भी लिखा हो तो जितना उत्तर सही हो उसका अंक उसे जरूर दें.
ऐसी गलती के लिए शून्य अंक नहीं दें. परीक्षकों को उत्तरपुस्तिका पर अपना पूरा नाम लिखने व मुहर लगाने को कहा गया. साथ ही हिदायत दी गयी कि परीक्षक समय पर मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचें. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें