रांची : रांची नगर निगम द्वारा बनहौरा में 180 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. यह फ्लैट लॉटरी के माध्यम से लाभुकों के बीच 10 फरवरी को आवंटित किया जायेगा. फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोग भाग लें, इसके लिए नगर निगम द्वारा आम लोगों के लिए सूचना जारी की गयी है.
Advertisement
बनहौरा में फ्लैट के लिए निगम में करें आवेदन
रांची : रांची नगर निगम द्वारा बनहौरा में 180 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. यह फ्लैट लॉटरी के माध्यम से लाभुकों के बीच 10 फरवरी को आवंटित किया जायेगा. फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोग भाग लें, इसके लिए नगर निगम द्वारा आम लोगों के लिए सूचना जारी की गयी […]
लोगों से अपील की गयी है कि जो भी व्यक्ति इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 20 से 31 जनवरी के बीच भरा हुआ आवेदन पत्र, लाभुक सहमति प्रमाण पत्र, स्व घोषणा पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड की फोटोकॉपी सहित पांच हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में जमा करना होगा. अंतिम सूची पांच फरवरी को प्रकाशित की जायेगी. इस सूची के आधार पर ही फ्लैटों का आवंटन 10 फरवरी को किया जायेगा.
अब तक किया केवल 100 ने आवेदन : नगर निगम ने तीसरी बार आम लोगों से आवेदन मांगा है. निगम की पहली नोटिस में मात्र 30 आवेदन व दूसरी बार निकाले गये नोटिस में मात्र 70 लोगों ने फ्लैट लेने के लिए आवेदन दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement