पटना : मॉनसून की अच्छी बारिश और समय पर बुआई से इस बार राज्य में गेहूं की फसल बंपर होने की उम्मीद है. कृषि विभाग के वैज्ञानिक इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि बिहार में गेहूं की उत्पादकता यानी उपज प्रति हेक्टेयर पंजाब और हरियाणा के बाद देश भर में एक पायदान ऊपर चढ़ कर तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है.
Advertisement
गेहूं पैदावार में शीघ्र ही तीसरे नंबर पर पहुंचेगा बिहार
पटना : मॉनसून की अच्छी बारिश और समय पर बुआई से इस बार राज्य में गेहूं की फसल बंपर होने की उम्मीद है. कृषि विभाग के वैज्ञानिक इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि बिहार में गेहूं की उत्पादकता यानी उपज प्रति हेक्टेयर पंजाब और हरियाणा के बाद देश भर में एक पायदान ऊपर चढ़ […]
कृषि विभाग के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य में गेहूं की उत्पादकता 2922 किलो प्रति हेक्टेयर थी, जो इस बार 3330 किलो प्रति हेक्टेयर पहुंच जाने की उम्मीद है, जबकि पंजाब में गेहूं का औसत उत्पादकता 4500 किलो प्रति हेक्टेयर और हरियाणा में 4400 किलो प्रति हेक्टेयर है. वहीं, गेहूं की उपज का राष्ट्रीय औसत 3093 किलो प्रति हेक्टेयर के करीब है.
23 लाख हेक्टेयर में गेहूं खेती का लक्ष्य: कृषि विभाग ने इस बार 272.03 लाख मीटरिक टन रबी के फसल उत्पादन का लक्ष्य रखा है. इसमें करीब 72 लाख मीटरिक टन गेहूं का उत्पादन लक्ष्य है. इस बार राज्य के 23 लाख हेक्टेयर में गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है . 22 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में गेहूं की बुआई हुई है.
अन्य रबी फसलों के लक्ष्य
इसके अलावा पांच लाख हेक्टेयर में 42 लाख मीटरिक टन मक्का, 0.25 लाख हेक्टेयर में 0.35 मीटरिक टन जौ,
11.50 लाख हेक्टेयर में 13.75 लाख मीटरिक टन दलहन और 2.20 लाख हेक्टेयर में 2.35 लाख मीटरिक टन तेलहन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
वर्षवार उपज का आंकड़ा
वित्तीय वर्ष क्षेत्र (हेक्टेयर में) उपज (मीटरिक टन)
2014-15 2154423 3570211
2015-16 2110750 4736441
2016-17 2105811 5985841
2017-18 2101311 6104303
2018-19 2105957 6153606
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement