सिमडेगा : जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसकी शुरुआत शनिवार से की गयी. यह कार्यक्रम फरवरी माह तक चलेगा.
कार्यक्रम के माध्यम से लंबित भुगतान, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं का मानदेय, पारा शिक्षकों, मदरसा शिक्षकों एवं संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान, विभिन्न योजनाओं में ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के दावों के विरुद्ध भुगतान, विभिन्न विभागों में कार्यरत पंचायत, प्रखंड स्तरीय कर्मियों एवं अनुबंध कर्मियों का भुगतान आदि का कार्य किया जायेगा. साथ ही आम लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.