नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना ने सेलर (स्पोर्ट्स कोटा एंट्री-2020 बैच) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस पद पर केवल अविवाहित पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 26 जनवरी या इससे पहले निर्धारित प्रारूप के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं.
चयन की प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय/ जूनियर या सीनियर नेशनल/सीनियर स्टेट/ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में एथलेटिक्स, स्क्वैश, हैंडबॉल, हॉकी, का बुराड़ी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, सर्वश्रेष्ठ फिजिक, तलवारबाजी, गोल्फ, टेनिस, काया और कैनोइंग, रोइंग, शूटिंग, सेलिंग और विंड सर्फिंग की प्रतियोगिता में भाग लिया हो.
उम्मीदवारों का चयन नामित चयन नामित नौसेना केंद्रों पर परीक्षणों के आधार पर किया जाएगा. ट्रायल क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार मुंबई के आईएनएस हमला में मेडिकल परीक्षा से गुजरेंगे.
आवेदन की प्रक्रिया
जो उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं उन्हें अपना आवेदन पत्र निर्धारित मानकों के अनुरूप भर कर 26 जनवरी 2या उससे पहले सचिव, भारतीय नौसेना खेल नियंत्रण बोर्ड, 7 वीं मंजिल, चाणक्य भवन, एकीकृत मुख्यालय, मॉड (नौसेना), नई दिल्ली 110021 के पते पर भेजना होगा. उम्मीदवारों के चयन के लिए जो कैटेगरी बनाई गयी है, टीम गेम स्पर्धा और व्यक्तिगत भागीदारी.
स्पोर्ट्स में योग्यता
टीम गेम्स- इसके तहत जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी जूनियर या सीनियर स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय या राज्यस्तरीय के अलावा यूनिवर्सिटी स्तरीय टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया हो.
व्यक्तिगत भागीदारी- उम्मीदवार जिन्होंने राष्ट्रीय (सीनियर्स) की किसी प्रतियोगिता में न्यूनतम छठवां स्थान हासिल किया हो. या फिर राष्ट्रीय (जूनियर्स) या फिर इंटर यूनिवर्सिटी इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया हो.
पद, योग्यता तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ को विजिट कर सकते हैं.