11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में पांच लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो दवा

पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक 19 को अभियान चलाया जायेगा, 20 व 21 को घर-घर जाकर बच्चों काे पिलाया जायेगा पोलियो ड्राॅप रांची : राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को आयोजित पल्स पोलियाे अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय स्थित […]

पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक
19 को अभियान चलाया जायेगा, 20 व 21 को घर-घर जाकर बच्चों काे पिलाया जायेगा पोलियो ड्राॅप
रांची : राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को आयोजित पल्स पोलियाे अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई.
उप-विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद को आवश्यक निर्देश दिया गया. श्री मित्तल ने बताया कि जिला में 19 से 21 जनवरी तक तीन-दिवसीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा. रांची में पांच वर्ष से कम आयु के 5 लाख सात हजार 908 बच्चों के पोलियो टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 3,858 बूथ चिह्नित किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को चलाये जा रहे अभियान में वंचित बच्चों को पोलिया की खुराक पिलाने के लिए 20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाया जायेगा. इसके लिए 4,219 टीम का गठन किया है. 291 ट्रांजिट व मेला टीम के अलावा 56 मोबाइल टीम गठन भी किया गया है. 8,437 वैक्सिनेटर व 560 सुपरवाइजर को इसके लिए प्रतिनियुक्ति किया गया है. बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण व निरीक्षण का निर्देश दिया गया है.
काॅल सेंटर बना कर सभी बूथों से दिन में तीन बार रिपोर्ट एकत्रित करने काे कहा गया है. स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया. सहिया को समय पर पोलियो प्रतिरक्षण संबंधी सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, बीपीएम, महिला पर्यवेक्षिका व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
पल्स पोलियो अभियान का आज होगा उद्घाटन
रांची. राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर 18 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन होगा. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी डोरंडा अस्पताल, रांची में सुबह 10.30 बजे अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 19 जनवरी से यह अभियान राज्य भर में शुरू हो जायेगा. इस दौरान घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें