कोलकाता : कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन कर रहीं ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के साथ राजभवन में जाकर सेटिंग कर ली हैं. वह अब दिखावे के लिए विरोध कर रही हैं. मोदी के साथ हुई बैठक के बाद ही नारद, सारधा और रोजवैली मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का तबादला कर दिया गया.
ऐसा इसलिए किया गया, ताकि ममता बनर्जी को सलाखों के पीछे जाने से बचाया जा सके. पूरे मामले की जांच कहां तक पहुंची और अंत क्या होगा. इस बारे में लोग आज भी अंजान हैं. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि अभी मोदी को ममता की जरूरत है.