निचली अदालतों में लंबित मामलों की संख्या और स्थिति के बारे में मिलेगी जानकारी
Advertisement
हाइकोर्ट में लगेगा ‘जस्टिस क्लॉक’
निचली अदालतों में लंबित मामलों की संख्या और स्थिति के बारे में मिलेगी जानकारी कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट में 22 जनवरी को एक ‘जस्टिस क्लॉक’ लगायी जायेगी, जो पश्चिम बंगाल की निचली अदालतों में मामलों की स्थिति बतायेगी. कोलकाता उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल राय चटर्जी ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन, इलेक्ट्रॉनिक एलइडी […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट में 22 जनवरी को एक ‘जस्टिस क्लॉक’ लगायी जायेगी, जो पश्चिम बंगाल की निचली अदालतों में मामलों की स्थिति बतायेगी. कोलकाता उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल राय चटर्जी ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन, इलेक्ट्रॉनिक एलइडी डिस्प्ले बोर्ड और उच्च न्यायालय के ‘ई’ द्वार का उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने कहा कि ‘जस्टिस क्लॉक’ राज्य में सभी जिला और अधीनस्थ अदालतों में लंबित मामलों की संख्या और प्रत्येक की स्थिति बतायेगी. यह मामलों के निस्तारण के लिहाज से अदालतों की रैंकिंग भी प्रदर्शित करेगी. राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड के अनुसार, राज्य की विभिन्न अदालतों में कम से कम 22.81 लाख मामले लंबित हैं जिनमें से 17.7 लाख फौजदारी मुकदमे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement