Advertisement
पटना : छह से अधिक पुलिस लाइनों में मिले शराब के सबूत, नशे में पांच सिपाही भी पकड़े गये
पटना : राज्य के सभी जिलों में एक साथ पुलिस लाइनों की विशेष चेकिंग में पटना, मोतिहारी और गया सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस लाइनों में शराब होने के सबूत मिले हैं. पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. वहीं, मोतिहारी से एक और गया से चार पुलिसकर्मियों को शराब के […]
पटना : राज्य के सभी जिलों में एक साथ पुलिस लाइनों की विशेष चेकिंग में पटना, मोतिहारी और गया सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस लाइनों में शराब होने के सबूत मिले हैं. पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. वहीं, मोतिहारी से एक और गया से चार पुलिसकर्मियों को शराब के नशे में पकड़ा गया. जिन पुलिस लाइनों में गड़बड़ी मिली हैं, उनके जिम्मेदार अधिकारियों पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है.
हालांकि, अपने ही विभाग के लोगों के शराब पीते पकड़े जाने के बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. शुक्रवार की शाम तक कुछ ही जिलों ने मुख्यालय को रात की कार्रवाई की रिपोर्ट दी थी. सूत्रों के अनुसार पटना में शराब की दो दर्जन खाली बातलें मिलीं. मोतिहारी से सिपाही धर्मराज सिंह और गया से रिटायर्ड सूबेदार टुंडजी, सिपाही मंगल टिग्गा, लखन उरांव व हेड कांस्टेबल जावेद शराब के नशे में धुत मिले.
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय को इनपुट मिला था कि पुलिस लाइन में कई पुलिस कर्मी अवांछित गतिविधियों में संलिप्त हैं. तीन दिन पहले पटना में लाइन से शराब बरामद होने के बाद डीजीपी ने एक साथ चेकिंग का आदेश दिया था. पुलिस लाइनों में चेकिंग के बाद शराब के नशे में मिले पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है. सोमवार तक सभी जिलों के एसपी -एसएसपी को चेकिंग की बिंदुवार रिपोर्ट देनी है.
पटना में सफाई में मिलीं सैकड़ों शराब की बोतलें
पटना. गुरुवार की रात एसएसपी उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुए औचक छापेमारी के बाद शुक्रवार को लाइन परिसर की सफाई की गयी. सफाई में सैकड़ों शराब की खाली बोतलें बरामद की गयीं. बोतल को जांच के लिए कब्जे में लेते हुए सुरक्षित रखा गया है. सबसे अधिक बोतल बाउंड्रीवाल के बाहर स्टेट बैंक के एटीएम के सामने मिली हैं.
पुलिसकर्मी बिक्री व पीने के लिए मंगाते हैं शराब
इधर, शहर के नवीन पुलिस लाइन में चार दिन पहले मिली शराब की खेप के बाद लाइन में रहने वाले दर्जनों सिपाही संदेह के घेरे में आ गये हैं. पकड़े गये दोनों सिपाहियों के बेटे नागेंद्र रायव चंदन कुमार ने पुलिस को कईअहम जानकारियां दी हैं. सूत्रों कीमानें, तो लाइन में रहने वाले कुछसिपाही व दारोगा रैंक के पुलिसकर्मी शराब की बिक्री व पीने के लिए शराबकी बोतलें मंगाते हैं.
संदेह नहीं हो,इसके लिए पुलिस लाइन को सुरक्षित ठिकाना मानते हुए शराब छिपाते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान परजांच टीम संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है. लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की गयी है. जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, सोमवार तक एसएसपी कार्यालय में रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement