10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा कॉलोनी में रंगेहाथ चोर को पकड़ कर लोगों ने की धुनाई

चार की संख्या में थे चोर, अंधेरे का फायदा उठा तीन फरार बक्सा तोड़ने की आवाज पर खुली गृहस्वामी की नींद बहादुरपुर :थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में गुरुवार की देर रात एक घर में चोरी कर रहे एक युवक को गृह स्वामियों ने रंगे हाथों दबोच लिया. हालांकि उसके तीन अन्य साथी भाग निकले. […]

चार की संख्या में थे चोर, अंधेरे का फायदा उठा तीन फरार

बक्सा तोड़ने की आवाज पर खुली गृहस्वामी की नींद
बहादुरपुर :थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में गुरुवार की देर रात एक घर में चोरी कर रहे एक युवक को गृह स्वामियों ने रंगे हाथों दबोच लिया. हालांकि उसके तीन अन्य साथी भाग निकले. पकड़े गये आरोपित की जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंचकर चोर को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अल्लपट्टी निवासी कमल किशोर यादव के पुत्र विवेक कुमार यादव उर्फ विक्की को चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
गृह स्वामी रामसेवक यादव के पुत्र रवींद्र यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इसमें बेता ओपी क्षेत्र के अल्लपट्टी निवासी महेश मंडल के पुत्र महेश मंडल, स्व. राजू मंडल के पुत्र रवि मंडल एवं राजू साह के पुत्र विवेक कुमार साह को भी नामजद किया गया है. तीनों चोर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गये. इससे पूर्व भी बेता ओपी पुलिस ने गिरफ्तार विवेक कुमार यादव उर्फ विक्की को चोरी के ही मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा था. वहां से निकलने के बाद फिर से चोरी शुरू कर दी. इस गैंग में चार से पांच लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें