10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एसटीइटी में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

तैयारी. आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, परीक्षा के बाद घर ले जा सकेंगे प्रश्नपत्र पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 28 जनवरी को आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. समिति के मुताबिक एसटीइटी 2019 का एडमिट कार्ड शुक्रवार को www.bsebstet2019.in […]

तैयारी. आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, परीक्षा के बाद घर ले जा सकेंगे प्रश्नपत्र
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 28 जनवरी को आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. समिति के मुताबिक एसटीइटी 2019 का एडमिट कार्ड शुक्रवार को www.bsebstet2019.in पर जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा को लेकर समिति ने नोटिस भी जारी कर दिया है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में पेपर 1 का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जायेगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जायेगा.
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा में बहुवैकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जायेगा. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में 100 अंक विषय वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कला व अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे. कुछ 150 अंक के प्रश्न दोनों पेपर में पूछे जायेंगे.
केवल कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में शिक्षण कला के स्थान पर सामान्य ज्ञान एवं अन्य दक्षता के प्रश्न रहेंगे. परीक्षा के बाद परीक्षार्थी प्रश्नपत्र बुकलेट अपने साथ ले जायेंगे.
सभी विषयों के प्रश्न-पत्र 10 सेट में रहेंगे : सभी विषयों की परीक्षा के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. सभी विषयों के प्रश्न-पत्र के 10 सेट ‘ए’ से ‘जे’ तक उपलब्ध कराये जायेंगे. ओएमआर शीट में परीक्षार्थियों के नाम, पिता का नाम, अनुक्रमांक, परीक्षा की तिथि, जन्मतिथि, कोटि, लिंग, विषय कोड, विषय एवं फोटो इत्यादि विवरण भरा रहेगा.
ओएमआर पर पहले से ही भरी होगी स्टूडेंट की जानकारी
ओएमआर पर स्टूडेंट्स को केवल प्रश्न के उत्तर को भरना होगा. ओएमआर पर पहले से ही सभी जानकारी भरी रहेगी. इसलिए मुद्रित नाम, अनुक्रमांक आदि पहचान कर ही ओएमआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
ओएमआर उत्तर पत्रक पर नाम या अन्य कोई जानकारी में त्रुटि है या क्षतिग्रस्त है तो, इस स्थिति में केंद्राधीक्षक समिति की ओर से उपलब्ध कराये गये गये बिना विवरण वाले ओएमआर उत्तर पत्रक देना होगा. इसमें स्टूडेंट्स को ओएमआर नीले या काले बॉल पेन से भरना होगा. परीक्षार्थी के उपस्थिति पत्रक, रौलशीट ए‌वं प्रवेश पत्र पर अंकित विषय एवं विषय कोड के आधार पर ही परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र बुकलेट उपलब्ध करायेंगे.
प्रत्येक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी : परीक्षा से एक दिन पहले जैमर और सभी व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र व पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जाना होगा. प्रश्न पत्र को निकालते और खोलते समय वीडियोग्राफी जिला पदाधिकारी स्तर से कराया जायेगा. प्रत्येक बेंच पर दो परीक्षार्थी से अधिक नहीं बैठेंगे. 20 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक और चार वीक्षकों पर एक रिलिवर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
दिव्यांग को 25 मिनट का अतिरिक्त समय
दिव्यांग अभ्यर्थी जो लिखने-पढ़ने में सक्षम नहीं हों, उनके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियमानुसार श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जायेगा. वैसे अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित अवधि के अतिरिक्त प्रति घंटा 10 मिनट अधिक समय दिया जायेगा. ढाई घंटे के दौरान अभ्यर्थी को 25 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें