Advertisement
मुजफ्फरपुर : गृहमंत्री अमित शाह की सभा में वैशाली जा रहे एमएलसी की गाड़ी के धक्के से महिला की मौत, हंगामा
देवरिया कोठी (मुजफ्फरपुर) : देवरिया-साहेबगंज एसएच-74 पर गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे गोपालगंज के एमएलसी की सफारी गाड़ी की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी और उसकी बेटी जख्मी हो गयी़ महिला देवरिया पूर्वी पंचायत के खड़वार टोले की संपतिया देवी थी. घटना के बाद गुस्साये परिजनों व लोगों ने एसएच को पेट्रोल […]
देवरिया कोठी (मुजफ्फरपुर) : देवरिया-साहेबगंज एसएच-74 पर गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे गोपालगंज के एमएलसी की सफारी गाड़ी की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी और उसकी बेटी जख्मी हो गयी़ महिला देवरिया पूर्वी पंचायत के खड़वार टोले की संपतिया देवी थी. घटना के बाद गुस्साये परिजनों व लोगों ने एसएच को पेट्रोल पंप के पास जाम कर पांच घंटे तक हंगामा किया.
हादसे के बाद एमएमलसी बस में सवार होकर निकल गये. वह वैशाली में हो रही गृहमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि महिला सड़क पार कर रही थी. इसी बीच, साहेबगंज की ओर से वैशाली जा रही एमएलसी की सफारी गाड़ी से ठोकर लग गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि पुत्री विद्या देवी घायल हो गयी. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुट गयी.
एमएलसी का चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा, लेकिन पांच सौ मीटर दूर गोलंबर के पास लोगों ने गाड़ी को घेर लिया. उसके पहले एमएलसी अपने गार्ड के साथ बस में सवार होकर निकल गये थे. सफारी गाड़ी पर भाजपा के बैनर के साथ अध्यक्ष, कालाजार एवं अन्य संक्रामक रोग नियंत्रण समिति, बिहार व विधान परिषद का नेम प्लेट लगा हुआ है, जो गोपालगंज के एमएलसी आदित्य नारायण पांडे के नाम से रजिस्टर्ड है. एसएच-74 पर कई घंटे जाम रहने से पांच किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement