10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया कांड : 22 को फांसी पर आज जेल प्रशासन देगा स्टेटस रिपोर्ट

नयी दिल्ली : निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होगी या नहीं, पटियाला हाउस कोर्ट इस पर शुक्रवार को विचार करेगा. कोर्ट ने इन चारों दोषियों की निर्धारित फांसी पर शुक्रवार को दिन के साढ़े तीन बजे तक तिहाड़ जेल प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. […]

नयी दिल्ली : निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होगी या नहीं, पटियाला हाउस कोर्ट इस पर शुक्रवार को विचार करेगा. कोर्ट ने इन चारों दोषियों की निर्धारित फांसी पर शुक्रवार को दिन के साढ़े तीन बजे तक तिहाड़ जेल प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने यह आदेश चार दोषियों में से एक मुकेश सिंह की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए दिया. वहीं, जेल अधिकारियों ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा को बताया कि उन्होंने दोषियों की लंबित याचिकाओं के मद्देनजर 22 जनवरी को निर्धारित फांसी के संबंध में दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. मुकेश के वकील वृंदा ग्रोवर ने कोर्ट से कहा कि मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है.
इस आधार पर उसकी फांसी की तारीख स्थगित कर दी जाए. इस पर अदालत ने तिहाड़ प्रशासन को जेल मैनुअल के नियम संख्या 840 और 863 समेत विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली हाइकोर्ट ने डेथ वारंट को रद्द करने के अनुरोध वाली मुकेश की याचिका पर गौर करने से पहले ही इंकार कर चुका है. इसके बाद उसने निचली अदालत का रुख किया है. इधर, चारों दोषियों को गुरुवार को तिहाड़ जेल परिसर के कारावास नंबर तीन में स्थानांतरित किया गया, जहां उन्हें फांसी पर लटकाया जाना है.
दया याचिका खारिज करने की सिफारिश
दिल्ली के उपराज्यपाल ने निर्भया मामले के चार अभियुक्तों में से एक मुकेश की दया याचिका खारिज करने की गृह मंत्रालय से सिफारिश की है. एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय को उपराज्यपाल से दया याचिका मिल गयी है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने बुधवार को ही दया याचिका खारिज करते हुए उपराज्यपाल को भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें