जारी : परमवीर अलबर्ट एक्का के सम्मान में बने परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के लोगों को जारी से चैनपुर अनुमंडल को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण का काफी लंबे समय से इंतजार था. परंतु सड़क के घटिया निर्माण के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं. जारी प्रखंड मुख्यालय से चैनपुर अनुमंडल को जोड़ने वाली नौ किमी सड़क का निर्माण प्रवीण साहू कंस्ट्रक्शन द्वारा दो करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. इसमें गुणवत्ता को ताक पर रख कर ठेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं.
सड़क निर्माण में गिट्टी काफी कम मात्रा में दी जा रही है. कहीं-कहीं पर गिट्टी दी ही नहीं गयी है और उसके ऊपर पीच कर दिया गया है, जिस कारण सड़क टूटने लगी है. जगह-जगह गिट्टी बाहर निकल गयी है. वहीं पुलिया निर्माण में भी अनियमियता बरती गयी है. ग्रामीणों का कहना है की घटिया मेटेरियल से सड़क बनी, तो पहली ही बारिश में जगह-जगह गड्ढे हो जायेंगे.
ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग की ओर से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की जांच करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. ज्ञात हो कि नया प्रखंड के बनते ही जारी से चैनपुर तक का सड़क निर्माण कराया गया था, लेकिन एक वर्ष बाद ही सड़क जर्जर हो गयी थी.