मधुबनी : मानव विकास प्रणाली परियोजना के प्रशिक्षण में अनुस्थित रहने कारण डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है.
डीएम ने सहायक निदेशक जिला उद्यान कार्यालय, सहायक नियंत्रक मापतौल एवं सहायक निदेशक मिट्टी जांच प्रयोग शाखा को स्पष्टीकरण पत्र में कहा है कि अपर मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी पटना के द्वारा मानव संसाधन विकास प्रणाली परियोजना के तहत जिला नियमित कर्मियों का अद्यतन किये जा चुके सेवापुस्तिका के डिजिटलाजेशन के क्रम में उपलब्ध सूचनाओं को डाटा कैप्चर फार्मेट में प्रविस्टी कराने के लिये प्रत्येक कार्यालय के मेकर चेकर और एप्रुवर का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों के द्वारा निर्देश प्राप्त है. प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में 15 जनवरी को निर्धारित प्रशिक्षण में इन तीनों कार्यालय के मेकर, चेकर और अप्रवर अनुपस्थित थे. जो कार्यालय कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है.