20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अरब 62 करोड़ से बनेगा आइटीआइ व इंजीनियरिंग काॅलेज

मधुबनी : जिला के विभिन्न प्रखंडों में 5 आइटीआई व 1 अभियंत्रण महाविद्यालय (इंजीनियरिंग काॅलेज)का निर्माण वित्तीय वर्ष 2019-20 में भवन निर्माण विभाग की ओर से होगा. जिसमें 1 अरब 62 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. जिला के पांच प्रखंडों में आइटीआइ भवन का कार्य शुरू किया गया है. जबकि पंडौल प्रखंड […]

मधुबनी : जिला के विभिन्न प्रखंडों में 5 आइटीआई व 1 अभियंत्रण महाविद्यालय (इंजीनियरिंग काॅलेज)का निर्माण वित्तीय वर्ष 2019-20 में भवन निर्माण विभाग की ओर से होगा. जिसमें 1 अरब 62 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. जिला के पांच प्रखंडों में आइटीआइ भवन का कार्य शुरू किया गया है. जबकि पंडौल प्रखंड में 85 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से निर्माण होने वाला अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है.

इन प्रखंडों में शुरू हुआ आइटीआइ का निर्माण: जिला के कलुआही प्रखंड में आइटीआई भवन का निर्माण 16 करोड़ 11 लाख रुपये से किया जायेगा. जिसका निर्माण कार्य 30 सितंबर 2019 से शुरू कर दिया गया. इस कार्य को 29 मार्च 2021 तक पूर्ण करने का समय निर्धारित किया गया है. लदनिया प्रखंड में आइटीआइ भवन का निर्माण कार्य 16 करोड़ 9 लाख रुपये से होगा. 18 अक्तूबर 2019 से शुरू किया गया है. भवन निर्माण कार्य को 17 अप्रैल 2021 तक पूर्ण करने का समय निर्धारित किया गया है.
झंझारपुर प्रखंड में बनने वाला आइटीआइ भवन का निर्माण 13 सितंबर 2019 से शुरू किया गया. भवन निर्माण को पूर्ण करने का समय 12 फरवरी 21 निर्धारित किया गया है. इसके निर्माण पर 15 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. रहिका प्रखंड में 14 करोड़ 19 लाख रुपये से महिला आइटीआइ भवन का निर्माण 13 सितंबर 19 से शुरू किया गया है.
भवन निर्माण को कार्य को 12 फरवरी 21 तक पूर्ण करने का समय निर्धारित किया गया है. वहीं बिस्फी प्रखंड में 15 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से 30 सितंबर 19 से भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस कार्य को 29 मार्च 21 तक पूर्ण करने का समय निर्धारित किया गया है. वहीं पंडौल प्रखंड में निर्माण होने वाला अभियंत्रण महाविद्यालय 85 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. इस भवन के निर्माण कार्य एग्रीमेंट नहीं होने के कारण शुरू नहीं किया गया है.
डबल स्टोरी होगा मुख्य भवन
जिला के पांच प्रखंडों में निर्माण होने वाला सभी आइटीआई का मुख्य भवन ग्राउंड फ्लोर सहित दो मंजिला का होगा. जबकि प्रधानाचार्य, सहायक प्रधानाचार्य का आवास ग्राउंड फ्लोर सहित 1 मंजिल के साथ ही कैटीन का निर्माण किया जायेगा. वहीं अभियंत्रण महाविद्यालय का मुख्य भवन ग्राउंड फ्लोर सहित दो मंजिला, छात्रों के लिए हास्टल का निर्माण ग्राउंड फ्लोर सहित 3 मंजिल व प्राचार्य का आवास ग्राउंड फ्लोर सहित 1 मंजिल का होगा.
इस संबंध में भवन निर्माण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एमके मंडल ने बताया कि वर्ष 2019-20 में जिला के पांच प्रखंडों में आइटीआई भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया है. जिसे तय समय में पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंडौल में बनने वाला अभियंत्रण महाविद्यालय के जमीन पर पेड़ लगा हुआ है. पेड़ कोहटाने के लिए वन विभाग द्वाराविभाग को प्रतिवेदित किया गया है. पेड़ के हटाने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें