नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उम्मीद जतायी कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में जिन 15 विधायकों को शामिल नहीं किया गया है, वे पार्टी में ही बने रहेंगे.
यह पूछे जाने पर कि अन्य दल उन विधायकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर सकते हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे पार्टी के साथ ही बने रहेंगे. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, सभी दल इसका प्रयास करेंगे, लेकिन वे (मौजूदा विधायक) हमारा परिवार हैं. मुझे उम्मीद है कि वे हमारे साथ बने रहेंगे. उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 70 उम्मीदवारों की सूची में 15 मौजूदा विधायकों को शामिल नहीं किया है और आतिशी, दिलीप पांडे तथा राघव चड्ढा सहित कुल 24 ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. आतिशी, दिलीप पांडे तथा राघव चड्ढा ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.