14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को ले लोगों को किया जागरूक

पटना सिटी : हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में 19 जनवरी को जल, जीवन व हरियाली के लिए बनने वाली मानव शृंखला को लेकर शिक्षिकाओं ने विद्यालय निदेशक रवि भार्गव व प्राचार्य जूली भार्गव के नेतृत्व में मानव शृंखला बना पूर्वाभ्यास किया. साथ ही जन भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया […]

पटना सिटी : हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में 19 जनवरी को जल, जीवन व हरियाली के लिए बनने वाली मानव शृंखला को लेकर शिक्षिकाओं ने विद्यालय निदेशक रवि भार्गव व प्राचार्य जूली भार्गव के नेतृत्व में मानव शृंखला बना पूर्वाभ्यास किया. साथ ही जन भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया. निदेशक ने कहा कि प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा, जो जलवायु परिवर्तन, जल, जीवन व हरियाली की तरफ कार्य कर रहा है.

सफलता को ले बैठक
दानापुर. मानव शृंखला को सफल, सुचारु व सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विकास मित्रों के साथ बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र ने विकास मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में आवश्यक रणनीतिक पर चर्चा की गयी.
श्री मिश्र ने विकास मित्रों से कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करना है और आपसी समन्वय सहयोग व सहभागिता के साथ आयोजन उत्सवी माहौल में किया जाना है. बैठक में बीडीओ देवेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
मरीज की बहन ने थाने को दी लिखित शिकायत
इसके बाद उसका बुखार बढ़ने लगा. साथ ही ब्लड प्लेटलेट्स के ट्रांफ्यूजन के दौरान चार यूनिट ब्लड में से दो यूनिट ब्लड को नर्स ने गायब कर दिया गया. 12 जनवरी को डॉक्टर के कहने पर उसे स्पॉंज बाथ कराने वाली नर्स ने उसके कपड़े गीले कर दिये और बचा हुआ पानी बेड पर गिरा दिया. बुखार की हालत में मेरी बहन सुबह 11 से शाम चार बजे तक लगातार ठिठुरती रही.
उसकी यह हालत देख कर अस्पताल प्रशासन ने माफी मांगने व नर्स को सस्पेंड करने का ढ़ोंग किया. जब हालत काफी बिगड़ गयी, तो उसे आइसीयू में रखा गया. 14 को जब आइसीयू में उससे मिलने पहुंची तो पाया कि वह अकेले है और उसके आसपास न तो कोई नर्स थी और न ही शरीर पर कंबल था. ऑक्सीजन मास्क तक निकला हुआ था. अस्पताल के लालच व लापरवाही के कारण उसकी बहन की मौत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें