कोलकाता : एक चिकित्सक दंपती ने वादे के मुताबिक बच्चा दत्तक न दिये जाने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की.अदालत ने राज्य शिशु कल्याण समिति को इससे संबंधित दस्तावेज और सभी कागजातों के साथ हलफनामा पेश करने का निर्देश दिया है.
17 जनवरी को न्यायाधीश सब्यसाची भट्टाचार्य की अदालत में हलफनामा देना होगा. बुधवार को मामले की सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि वर्ष 2016 में दिसंबर महीने में एक पुत्र संतान को दत्तक लेने के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक गौरांग विश्वास और उनकी पत्नी मोनीदीपा विश्वास ने आवेदन किया था.
उन्हें पुत्र संतान बतौर दत्तक देने का आश्वासन दिया गया था. इस संबंध में कई बार उनसे तथ्य मांगे गये. तथ्यों को मुहैया कराने पर भी उन्हें संतान दत्तक न दिया गया. इसके बाद दंपती ने अदालत में याचिका दायर की.