रांची : वेतन संशोधन वार्ता विफल होने के बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की तरफ से दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है. हड़ताल 31 जनवरी और एक फरवरी को होगी. दो फरवरी को रविवार होने के कारण लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद यूनियन की 12 सूत्री मांगें नहीं मानी गयी, तो बैंककर्मी 11 से 13 मार्च को तीन दिन की हड़ताल पर रहने का एलान किया गया है.
10 को होली की छुट्टी होगी, ऐसी स्थिति में लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. यूएफबीयू के नेता कॉमरेड हीरा अरकने ने कहा कि यदि सरकार ने दोबारा उनकी बातों को अनसुना किया, तो बैंककर्मी एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
बैंककर्मी अपनी मांगों के समर्थन में आठ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हुए थे. इस दौरान एसबीआइ, सहकारी और निजी क्षेत्र से जुड़े बैंकों को छोड़ सभी बैंकों ने कामकाज बंद रखे थे. इस बार हड़ताल के कारण लगातार तीन दिनों के लिए बैंक बंद होने से आम लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है. बैंक बंद रहने पर एटीएम में कैश की भी किल्लत होगी.