15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट विस्तार में पांच का पेच सुलझा रहे हेमंत सोरेन, कांग्रेस कोटे में जा सकते हैं ये विभाग

रांची : संभावना जतायी जा रही है कि 19 जनवरी तक कैबिनेट का विस्तार हो जायेगा. हालांकि, कैबिनेट विस्तार का पेच अब तक पूरी तरह नहीं सुलझा है. कांग्रेस कैबिनेट में पांच मंत्री पद पर अड़ी है. वहीं, गठबंधन में चार विधायकों पर एक मंत्री पद की बात तय थी.इस हिसाब से कांग्रेस के 16 […]

रांची : संभावना जतायी जा रही है कि 19 जनवरी तक कैबिनेट का विस्तार हो जायेगा. हालांकि, कैबिनेट विस्तार का पेच अब तक पूरी तरह नहीं सुलझा है. कांग्रेस कैबिनेट में पांच मंत्री पद पर अड़ी है. वहीं, गठबंधन में चार विधायकों पर एक मंत्री पद की बात तय थी.इस हिसाब से कांग्रेस के 16 विधायकों पर चार मंत्री पद मिल सकता है. पर कांग्रेस पांच मंत्री पद चाहती है. इस पूरे मसले को हल करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में मंगलवार देर रात कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बैठक की और बुधवार को रांची लौट आये.

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से विभागों के बंटवारे पर चर्चा की है. प्रभारी आरपीएन सिंह से भी उनकी बातचीत हुई है.इस मसले को हल करने के लिए कांग्रेस के सह-प्रभारी उमंग सिंघार भी मध्य प्रदेश से दिल्ली पहुंचे थे. कांग्रेस के सभी 16 विधायक 17 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी से यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात होगी.
कांग्रेस कोटे से दो बन चुके मंत्री, दो अन्य के लिए कई दावेदार
फिलहाल कांग्रेस के कोटे से जिन चार लोगों के मंत्री बनने की संभावना है, उनमें से रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. दो अन्य मंत्रियों में बादल पत्रलेख या बन्ना गुप्ता में से कोई एक और एक महिला मंत्री होंगी.
खबर आ रही है कि राजेंद्र सिंह के स्वास्थ्य को देखते हुए आलाकमान इस बार उनके नाम पर विचार नहीं कर रहा है. वहीं, महिला विधायकों में दीपिका पांडेय सिंह, अंबा प्रसाद और ममता देवी दावेदार हैं.
कांग्रेस कोटे में जा सकते हैं ये विभाग
कांग्रेस को स्कूली शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अलावा ग्रामीण विकास या नगर विकास विभाग दिये जाने पर सहमति बनी है. कांग्रेस द्वारा गृह व वित्त विभाग की मांग की जा रही है. जबकि गृह, कार्मिक व वित्त विभाग झामुमो अपने पास रखना चाहता है.
  • तीन दिन दिल्ली में कांग्रेस हाई कमान से मंथन के बाद रांची लौटे सीएम
  • गठबंधन में चार विधायक पर एक मंत्री पद पर बनी थी सहमति, पर एक मंत्री पद ज्यादा मांग रही कांग्रेस
  • मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हेमंत ने केसी वेणुगोपाल, आरपीएन सिंह और उमंग सिंघार से की बातचीत
  • 19 को मंत्रिमंडल के विस्तार की जतायी जा रही संभावना, कल सोनिया से मिलेंगे कांग्रेस के 16 विधायक
धीरे-धीरे सबकुछ साफ हो जायेगा : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को दिल्ली से रांची लौट आये. रांची एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री सोरेन ने कहा कि दिल्ली में बहुत सी बातें हुई हैं. एक-एक कर के सभी चीजें साफ हो जायेंगी. मंत्रिमंडल विस्तार कब तक होगा और कौन-कौन विधायक मंत्री बनेंगे के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा : कुछ हमारे हिस्से में भी रहने दीजिये. बाद में सब पता चल जायेगा.
शिबू सोरेन राज्य के गार्जियन हैं
झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन द्वारा झारखंड में 1932 का खतियान लागू किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी सम्मानित नेता हैं. वह राज्य के लिए नेता ही नहीं, बल्कि गार्जियन भी हैं. उन्होंने कौन सी बात किस संदर्भ में कही है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. पहले मैं जानने की कोशिश करूंगा कि गुरुजी ने क्या कहा है. उसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा.
झाविमो की टूट पर है नजर
सूत्रों ने बताया कि सरकार की नजर झाविमो के टूटने पर भी लगी हुई है. बाबूलाल मरांडी किस ओर जाते हैं, इस पर सबका ध्यान लगा हुआ है. संभावना है कि वह जल्द ही भाजपा का दामन थाम लेंगे. तब झाविमो के विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की सत्ता पक्ष के पास आ सकते हैं.
सरकार में इनकी भूमिका भी तय हो सकती है. झाविमो की तस्वीर स्पष्ट होने के बाद ही झामुमो कोटे के मंत्रियों का नाम तय होगा. वरीयता के लिहाज से कयास लगाया जा रहा है कि स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, जोबा मांझी या दीपक बिरुवा में से कोई एक मंत्री बन सकता है. इसी तरह जगन्नाथ महतो और मथुरा महतो में से कोई एक मंत्री हो सकता है. पलामू प्रमंडल से मिथलेश ठाकुर को भी मंत्री बनाये जाने की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें