रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं. सीएम पद संभालने के बाद जो शिकायतें मिल रही हैं, उस पर वे तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं. खासकर ट्वीट कर ही अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. इधर, सीएम के ट्वीट करते ही अधिकारी त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं. किसी को वृद्धा पेंशन मिल रहा है, तो किसी को राशन. ऐसे कई मामले इन दिनों सामने आये हैं, जिस पर सीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.
हाल में सीएम ने यूएइ में मृत सिंदरी के युवक के शव पड़े होने की खबर सुन तत्काल पहल की. विदेश मंत्री से बात की. वहीं, कोडरमा सदर अस्पताल में बिहार के एक मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने और बिना समुचित इलाज के ही रिम्स रेफर कर दिये जाने के मामले पर सीएम ने नाराजगी जतायी.
कहा कि टालमटोल का रवैया बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने रांची डीसी को उक्त मरीज के समुचित इलाज का निर्देश दिया. रांची डीसी ने भी जवाब दिया है कि मरीज की हालत स्थित है. शनिवार को उनका अॉपरेशन होगा. सिविल सर्जन को मरीज की मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है.
इसी तरह, लातेहार जिला से धीरज कुमार ने हेमंत सोरेन जेएमएम ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर शिकायत की है कि लातेहार जिला के बरवाहडीह प्रखंड के कुचिला के टेवरही में प्रेमा देवी, कुंती कुंवर, कलवा देवी, राजबली राम का वृद्धा पेंशन पिछले चार महीने से बंद है. कृपया लातेहार प्रशासन इनकी मदद करें. मुख्यमंत्री ने तत्काल लातेहार डीसी को ट्वीट कर कार्रवाई करने को कहा.
सरायकेला से भी शिकायत आयी कि चौका थाना क्षेत्र के चौका मार्केट, पातकुम रोड में 200 केवी का बिजली ट्रांसफार्मर बीते 10 दिन पहले जल चुका है. इस कारण यहां के निवासियों एवं व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. इस पर सीएम ने डीसी सरायकेला को इस मामले की त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया है.
इसी तरह, हजारीबाग सदर प्रखंड के चुटियारो पंचायत के लोगों को राशन एक माह से नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ने डीसी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. डीसी ने जांच दल गठित कर मुख्यमंत्री को इसकी सूचना दे दी है. गिरिडीह में आपसी तनाव पर भी मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को शांति बहाल करने का निर्देश दिया था.
आमलोग भी ट्विटर पर ही कर रहे हैं शिकायत
सीएम द्वारा ट्विटर पर एक्शन लिये जाने की खबर से अब आमलोग भी अपनी समस्याओं को लिखकर सीएम को ट्वीट कर रहे हैं. जिस पर सीएम कार्रवाई कर रहे हैं.
बोलबा, पाकरटांड, केरसई और बानो पंचायत में पिछले छह सालों से खराब नेटवर्क की शिकायत मुख्यमंत्री से अतुल कुमार श्रीवास्तव ने की. सीएम ने सिमडेगा डीसी को जांच करने का निर्देश दिया है. इसी तरह लगातार निर्देश अधिकारियों को मिल रहे हैं.
जय प्रकाश का शव भारत लाने में केंद्र करे सहयोग
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के सिंदरी निवासी जय प्रकाश महतो के शव को संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) से भारत लाने में केंद्र सरकार सहयोग करे. ताकि एक मां अपने बेटे का, एक पत्नी अपने पति का, एक बहन अपने भाई का अंतिम दर्शन कर सके.
मुख्यमंत्री ने इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी स्थित भारत दूतावास, विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि झारखंड सरकार की ओर से धनबाद के उपायुक्त द्वारा शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय स्तर पर सभी जरूरी कागजात सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की गयी है.
गौरतलब है कि सिंदरी के मनोहरटांड़ निवासी जय प्रकाश महतो संयुक्त अरब अमीरात के अलकासिम स्थित सउदी सर्विसेज फॉर एलेक्ट्रोमेकेनिक्स वर्क्स कंपनी में पाइप फिटर का काम करता था. 28 दिसंबर 2019 को कार्य के दौरान दुर्घटना में जयप्रकाश की मौत हो गयी, लेकिन अब तक उसका शव सिंदरी के मनोहरटांड़ स्थित पैतृक घर नहीं पहुंचा है. शव नहीं आने से जयप्रकाश के परिजनों का हाल बुरा है.
सिंदरी निवासी जय प्रकाश यूएइ की कंपनी में पाइप फिटर का काम करता था
28 दिसंबर 2019 को कार्य के दौरान दुर्घटना में हो गयी थी जयप्रकाश की मौत
दुमका में शिबू सोरेन ने कहा : जो यहां का खतियानी और पुराने वाशिंदे उनका पहला हक