17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक विभेद नहीं मानते तो सीमाओं का विभाजन क्यों : अरुण कुमार

कोलकाता : संशोधित नागरिकता अधिनियम और एनआरसी के प्रस्तावित क्रियान्वयन को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और मजहबी विमर्श को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख और जम्मू एंड कश्मीर स्टडी सेंटर के निदेशक अरुण कुमार ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने बुधवार को पुर्वोत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के सभागार […]

कोलकाता : संशोधित नागरिकता अधिनियम और एनआरसी के प्रस्तावित क्रियान्वयन को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और मजहबी विमर्श को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख और जम्मू एंड कश्मीर स्टडी सेंटर के निदेशक अरुण कुमार ने सवाल उठाये हैं.

उन्होंने बुधवार को पुर्वोत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक विभेद नहीं होता तो सीमाओं की जरूरत ही क्या होती? अरुण कुमार ने कहा कि केवल भाषा और धर्म किसी राष्ट्र का परिचय नहीं हो सकता.

हमारा मूल परिचय यही है कि हम सब भारतवासी हैं, जो लोग धर्म को लेकर दोहरा आचरण अपना रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि आखिर अमेरिका ने जब सोवियत संघ में पीड़ित यहूदी और क्रिश्चियनों के लिए नागरिकता देने का निर्णय लिया था तब विरोध हुआ था या नहीं? कुमार ने कहा कि 1956 में पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र बन गया था.

उसके बाद वहां दूसरे धर्म के लोगों की जिंदगी दुभर‌ हो गई. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के धार्मिक अधिकारों का लगातार हनन होने लगा था.इसलिए ऐसे लोगों की रक्षा के लिए नागरिकता अधिनियम की आवश्यकता है.

अरुण कुमार ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति का सहारा लेकर देश को टुकड़े-टुकड़े करने की कोशिशें हो रही है. उन्होंने कहा कि आज भारत में जो इतिहास पढ़ाया जाता है वह विदेशी आक्रांताओं का इतिहास है और किसी भी देश का इतिहास वहां के विदेशी आक्रांताओं का इतिहास नहीं हो सकता.

कुमार ने कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता की बात तो करती है, लेकिन जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों के सुर में सुर मिलाती है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक देश, एक विधान और एक निशान की बातें मुखर्जी ने की थी और वर्तमान केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति की वजह से आज यह सफल हो पाया है. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा यहां के धर्म और आध्यात्मिकता है. इसे भूल जाना मतलब अपने अस्तित्व को खोने जैसा होगा.

उन्होंने कहा कि देश में भले ही कई राज्य हैं लेकिन देश एक है. हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति का सम्मान करते हुए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें