-झापड़ागोड़ा पहुंची मेडिकल टीम, पीड़ितों का इलाज शुरू, 15 दिन करेगी निगरानी
सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां के झापड़ागोड़ा गांव (गम्हरिया प्रखंड) में एक माह के अंदर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है. चिकन पॉक्स से मौत की आशंका जतायी जा रही है. जबकि, पांच लोग अब भी चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं, जिनका इलाज करने सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है.
मृतकों में दिनेश महतो (62) व दिलीप महतो (67) शामिल हैं. दिनेश की 13 दिसंबर को मौत हो गयी थी. जबकि, 14 जनवरी को दिलीप महतो ने दम तोड़ दिया था. ग्रामीणों ने बताया, गांव में दो माह पहले अंगद महतो को चिकन पॉक्स हुआ था, फिर धीरे-धीरे परिवार के अन्य सदस्य भी इस बीमारी की चपेट में आ गये. शरीर पर लाल दाने निकलने व बुखार आने के लक्षण दिखने लगे. इसकी सूचना खरसावां विधायक दशरथ गागराई को दी गयी. मंगलवार को सिविल सर्जन समेत चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और पीड़ितों का इलाज शुरू किया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही इलाज: विधायक
खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने बताया, झापड़ागोड़ा गांव में चिकन पॉक्स से दो लोगों की मौत की सूचना ग्रामीणों ने दी थी, जिस पर यहां पहुंचा और पीड़ित परिवार से मिल कर ढांढस बंधाया. स्वास्थ्य विभाग की टीम को बेहतर ढंग से इलाज करने को कहा गया है.
मेडिकल टीम 15 दिनों तक करेगी निगरानी
सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया, मेडिकल टीम झापड़ागोड़ा गांव पहुंची है. यहां एक माह के अंदर दो लोगों की मौत हुई है. प्रथमदृष्टया मरीजों में चिकन पॉक्स के लक्ष्ण दिख रहे हैं. लेकिन मौत कैसे हुई? कारण चिकन पॉक्स या अन्य बीमारी है, इसकी जांच की जायेगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम 15 दिनों तक कैंप करेगी. पीड़ितों का इलाज और निगरानी की जायेगी, ताकि चिकन पॉक्स और नहीं फैले.
ये हैं पीड़ित : लक्ष्मी नरायण महतो (31), लाल बिहारी महतो (29) , अंगद महतो (26), रायमनी महतो (45)