10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगता प्रमाणपत्र पर बहाल सेविकाओं के कागजात की होगी जांच

बेतिया : बाल विकास परियोजना हाल ही में हुई बहाली के दौरान फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी हथियाने के कई मामलों का खुलासा होने के बाद डीएम अब सख्त हो गये हैं. उन्होंने अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सेविका सहायिका पद पर बहाल सेविकाआें एवं सहायिकाओं के प्रमाण पत्र के सत्यता की जांच […]

बेतिया : बाल विकास परियोजना हाल ही में हुई बहाली के दौरान फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी हथियाने के कई मामलों का खुलासा होने के बाद डीएम अब सख्त हो गये हैं. उन्होंने अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सेविका सहायिका पद पर बहाल सेविकाआें एवं सहायिकाओं के प्रमाण पत्र के सत्यता की जांच कराने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिंहा ने मेडिकल टीम का गठन कर लिया है.

आईसीडीएस की डीपीओ डा. निरुपा कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सेविका सहायिका के रुप में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की सत्यता की जांच का अनुरोध सिविल सर्जन से किया गया था. इसके लिए सिविल सर्जन ने आगामी 24 जनवरी को प्रमाणपत्रों के सत्यता की जांच की तिथि निर्धारित की है.
नवचयनित आंगनवाड़ी सेविका सहायिका द्वारा चयन में प्रस्तुत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच के लिए पहचानकर्ता को भी उपलब्ध कराने का अनुरोध सिविल सर्जन ने किया है. डीपीओ ने बताया कि सिविल सर्जन के पत्र के आलोक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को जांच में ससमय प्रमाणपत्रों के साथ ही संबंधित सेविका सहायिका को चिकित्सा टीम के समक्ष उपस्थिति होने का निर्देश दिया गया है.
408 सेविकाओं की हुई है बहाली : डीपीओ डॉ निरूपा कुमार ने बताया कि बाल विकास परियोजना के तहत 408 सेविका व सहायिकाओं की बहाली हुई है. इसमें से तमाम सेविकाओं ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर नौकरी ली है, लेकिन इसमें फर्जीवाड़े की शिकायत मिल रही है. इसी को लेकर जांच की व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें