गढ़वा : मकर संक्रांति को लेकर जिला मुख्यालय के बाजारों में मंगलवार को बाजारों में काफी रौनक रही. चूड़ा, गुड़, तिलकूट, विभिन्न प्रकार की लाई आदि की खूब बिक्री हुई. इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को अर्थात बुधवार को मनायी जायेगी.
यद्यपि कई जगह लोग मंगलवार को भी मकर संक्रांति मनाते देखे गये. वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में लगनेवाला परंपरागत मेला भी मंगलवार से शुरू हो गया है. यद्यपि यह मेला बुधवार को भी इसी तरह लगा रहेगा.
बाजारों में आज मकर संक्रांति से संबंधित सामग्री की दुकान जगह-जगह लगी हुई थी. स्थायी दुकानों के अलावा पिछले दो-तीन दिनों से रंका मोड़, मझिआंव मोड़, अंदर बाजार सहित हर चौक-चौराहों पर अस्थायी दुकान भी लगे हुए थे.
इसमें चूड़ा 40 से 50 रुपये किलो, गुड़ 42 से 50 रुपये किलो, तिलकूट गुड़ व चीनी का 240 रुपये से 260 रुपये किलो, खोया का तिलकूट 300 रुपये किलो, तिलवा 200 रुपये किलो, लाई 80 से 100 रुपये किलो, तिलपट्टी 200 रुपये किलो बिक रहा था.
इस अवसर पर दुकानदारों ने बताया कि गुड़ और तिल महंगा हो जाने के कारण तिलकूट भी महंगा हो जा रहा है. उन्होंने कहा कि चूड़ा, तिलकूट का बाजार दिसंबर से ही शुरू हो जाता है, जो पूरे जनवरी भर चलेगा. लेकिन एक जनवरीसे 15 जनवरी तक बाजारों में अधिक बिक्री होती है.