पटना : 1 जनवरी, 2020 के आधार पर तैयार हो रही पटना जिले की वोटर लिस्ट में 50 हजार से अधिक नये वोटरों के जुड़ने की संभावना है. 15 जनवरी को फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को देखते हुए अब तक 60 हजार नये वोटरों ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन दिया है. इसके साथ ही मृत या विस्थापित हो चुके करीब 16 हजार वोटरों के नाम लिस्ट से हटा दिये जायेंगे.
फिलहाल पटना जिले में वोटरों की संख्या करीब 45.80 लाख है, जिनके बढ़ कर 46 लाख से ऊपर होने की पूरी संभावना है. फिलहाल वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने को लेकर दो दिन शेष हैं, जिस दौरान पांच हजार से अधिक नाम जोड़ने के नये आवेदन मिलने की उम्मीद है.
15 जनवरी तक चलेगा अभियान
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए हर साल अभियान चलाया जाता है. इस साल चले अभियान में 60 हजार लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है. इसके साथ ही 16 हजार मृत लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए भी आवेदन आये हैं. यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा.