9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक शौचालय का निर्माण करवा दें

अरवल : भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव समीर कुमार ने अरवल के परिसदन में ओडीएफ के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले में अब तक किये गये कार्यों के बारे में जानकारी डीएम रवि शंकर चौधरी ने दी. उसके बाद भारत सरकार के […]

अरवल : भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव समीर कुमार ने अरवल के परिसदन में ओडीएफ के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले में अब तक किये गये कार्यों के बारे में जानकारी डीएम रवि शंकर चौधरी ने दी.

उसके बाद भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों का भी भ्रमण किया.उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा अब तक किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी कार्य अब तक हुए हैं, वह सकारात्मक है, लेकिन इसमें और तेजी लाने की जरूरत है. अब भी कुछ घर हैं, जहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. लिहाजा लोग छिटपुट रूप से खुले में शौच कर रहे हैं. इसलिए जो घर बच गये हैं, जिन्होंने शौचालय नहीं बनाया है
उन्हें प्रेरित कर मार्च तक शौचालय का निर्माण करवा दें. साथ ही जिन्होंने शौचालय का निर्माण करा लिया है उनको प्रोत्साहन राशि देने में विलंब नहीं करें, क्योंकि सरकार ने इस मद की राशि प्रत्येक जिले को उपलब्ध करा दिया है. डीएम ने केंद्रीय टीम को आश्वस्त किया कि मार्च से पहले ही अरवल जिले को पूरी तरह ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.
जिन घरों में शौचालय नहीं बना है, उन घरों में शौचालय बनाने के लिए जिला प्रशासन अनवरत प्रयास कर रहा है. जिन्होंने शौचालय बना लिया है उनका जियो टैगिंग होते ही दो दिनों के अंदर प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया जा रहा है. बैठक में उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सहित ओडीएफ से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें