गिरिडीह : गिरिडीह जिला के कई संगठन लगातार सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की मांग करते रहे हैं. इधर, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग की है. पत्र के माध्यम से कहा है कि जिले की आबादी 22 लाख से अधिक है, जबकि जिले में एक मात्र सदर अस्पताल है, जिसमें ट्रामा सेंटर की कोई सुविधा नहीं है.
Advertisement
सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग
गिरिडीह : गिरिडीह जिला के कई संगठन लगातार सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की मांग करते रहे हैं. इधर, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग की है. पत्र के माध्यम से कहा है कि जिले की आबादी 22 लाख से अधिक […]
कहा है कि आये दिन गिरिडीह एवं इसके आस-पास के इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती हैं. लेकिन ट्रामा सेंटर के अभाव में लोगों का समुचित इलाज सदर अस्पताल में नहीं हो पाता है और पीड़ित को रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में कई बार लोगों की मौत रास्ते में ही हो जाती है.
कोलकाता से उदयपुर के बीच रेलगाड़ी बढ़ाएं : श्री खंडेलवाल ने रेल मंत्री, भारत सरकार को एक पत्र लिखकर कहा है कि कोलकाता से उदयपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12315 अनन्या एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन ही भाया पटना होकर संचालित की जा रही है. इससे इस मार्ग में पड़नेवाले मधुपुर, जसीडीह, झाझा, मोकामा तथा पटना के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा इस रेल मार्ग पर हावड़ा, कोलकाता, सियालदह किसी भी स्टेशन से कोई भी रेलगाड़ी भाया पटना होकर नहीं चल रही है.
कहा है कि इस रेलमार्ग पर काफी लोगों को राजस्थान के विभिन्न स्थानों जयपुर, उदयपुर, जोधपुर समेत अन्य स्थानों पर आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इस मार्ग में कोई भी रेलगाड़ी रोजाना संचालित नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. मांग करते हुए कहा है कि हावड़ा, सियालदह या कोलाकाता स्टेशन से रोजाना दो रेलगाड़ी भाया पटना रुट होकर संचालित किया जाये, ताकि लोगों को राजस्थान आने-जाने में राहत मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement