कूचबिहार : दूषित दूध बेचने के आरोप में पुंडीवारी थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना कूचबिहार दो प्रखंड के काकरीबारी इलाके की है. पकड़े गये व्यक्ति का नाम अमित घोष, शंकर घोष, अभिजीत घोष है. तीनों कूचबिहार गुड़ियाहटी के बाशिंदे हैं.
तीनों व्यक्ति काकरीवारी इलाके में एक घर किराये पर लेकर दूध का कारोबार करते थे. 1 लीटर दूध में पाउडर एवं केमिकल मिलाकर उस दूध को 10 लीटर तक बना डालते थे. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि काकरीवारी इलाके में एक घर में दूध के साथ ऐसा किया जा रहा है. पुलिस तत्काल वहां पहुंची.