मोतिहारी : जिले में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. लगातार बह रही पछिया हवा ने मुश्किलें बढ़ा दी है. तापमान में लगातार गिरावट होने से से लोगों का बुरा हाल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह व शाम में अधिक परेशानी रही.
Advertisement
कड़ाके की ठंड से ठिठुरा चंपारण
मोतिहारी : जिले में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. लगातार बह रही पछिया हवा ने मुश्किलें बढ़ा दी है. तापमान में लगातार गिरावट होने से से लोगों का बुरा हाल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह व […]
हवा का झाेंका 15 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रहा. आसमान भी साफ रहा. दिन भर लोग अपने को गर्म व ऊनी कपड़ों में लपेटे रहे और अधिकांश समय घरों में ही गुजारते रहे. अधिक जरूरी पड़ने पर ही लोग बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे थे. बाजार में शाम सात बजने के बाद अधिकांश दुकानें बंद हो गयी और सन्नाटा छाने लगा.
शाम होने के साथ जहां शहर की सड़कों पर यात्रियों की संख्या काफी कम दिखी वहीं गांवों की सड़कों पर सन्नाटा रहा. शहर के मीनबाजार, जानपुल, बलुआ, मेनरोड व छतौनी सहित सभी इलाकों की स्थिति एक जैसी थी. मुख्य चौराहों पर रिक्शा चालक यात्रियों के आने की प्रतीक्षा में थे. स्टेशन व बस स्टैंड में भी लोग ठंड से परेशान दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement