14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिलिपुट में लोहड़ी से दिखी पंजाब की झलक

मेदिनीनगर : नावाटोली स्थित लिलिपुट प्ले स्कूल में सोमवार को लोहड़ी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने लोहड़ी पर्व से जुड़े गीतों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया. लोहड़ी पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया. बच्चों ने अलाव के पास एकत्रित होकर अग्नि में रेवड़ी, तिल, मकई, चूड़ा, तिलकुट […]

मेदिनीनगर : नावाटोली स्थित लिलिपुट प्ले स्कूल में सोमवार को लोहड़ी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने लोहड़ी पर्व से जुड़े गीतों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया. लोहड़ी पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया. बच्चों ने अलाव के पास एकत्रित होकर अग्नि में रेवड़ी, तिल, मकई, चूड़ा, तिलकुट डाल कर परिक्रमा किया. इस तरह बच्चों ने लोहड़ी पर्व मनाया. विद्यालय की प्राचार्या रेणु गोयल ने बच्चों को लोहड़ी पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

बताया कि यह पर्व पंजाब में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लकड़ी की आग सामग्री डाल कर उसकी परिक्रमा की जाती है और अपने लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना किया जाता है. विद्यालय में इस तरह पर्व के आयोजन से बच्चों को अपने भारत की संस्कृति व धर्म के बारे में जानकारी मिलती है.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामना दी. विद्यालय के शिक्षक व बच्चे पंजाब की पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. विद्यालय के निदेशक राजीव गोयल ने बताया कि बच्चों को सभी धर्म के पर्व त्योहार से बच्चों को अवगत कराना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.

कार्यक्रम की शुरुआत में गुरुद्वारा के हुजूरी रागी ज्ञानी हरविंदर सिंह ने अरदास किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीत बग्गा, नैना अग्रवाल, रचना जैन, अश्विनी कुमार, अंजली कुमारी,अदिति सिंह, प्रगति, आकांक्षा, रिंकी, स्वीटी,अरीबा, नोमिता, इंदिरा, कौशल, प्रभात, सोनाली, सिमरन, उजाला सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें