नयी दिल्ली : दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली की चुनिंदा रचनाओं को एक संग्रह के रूप में लाकर तैयार की गयी एक नयी किताब इस वर्ष फरवरी में बाजार में आयेगी. किताब के प्रकाशक जगरनट बुक्स ने यह घोषणा की कि जेटली की किताब ‘ए न्यू इंडिया : सेलेक्टेड राइटिंग्स 2014-19′ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में फैसलों और नीतियों का एक प्रामाणिक ब्यौरा देगी.
इसमें पाठक दिवंगत नेता के जीएसटी, नोटबंदी और कश्मीर के बारे में विचारों से रू-ब-रू हो सकेंगे. जेटली का 66 वर्ष की आयु में पिछले वर्ष अगस्त में निधन हो गया था. वर्ष 2017 में उनके वित्त मंत्री रहते हुए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लाया गया था, जो स्वतंत्रता के बाद से सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक था. जेटली प्रधानमंत्री मोदी के प्रमुख संकटमोचन माने जाते थे.
उन्होंने वित्त, रक्षा, कॉर्पोरेट मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संभाले. जगरनट बुक्स की प्रकाशक एवं संस्थापक चिकी सरकार ने कहा, ‘अरुण जेटली भारत के सबसे प्रभावशाली राजनेताओं में से एक थे. वह 2014-19 में भाजपा सरकार में एक मुख्य शख्सियत थे. भाजपा के वर्तमान दौर और नीतियों के बारे में यह एक निर्णायक किताब है.’