18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान के बल पर नरेंद्र बने विवेकानंद

मुजफ्फरपुर : एलस कॉलेज के फिजिक्स विभाग में बिहार छात्र संघ की ओर से रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. मौके पर बिहार विवि के प्रॉक्टर डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले नरेंद्र अपने ज्ञान के बल पर विवेकानंद बने. उन्होंने कहा कि अपने जीवन में […]

मुजफ्फरपुर : एलस कॉलेज के फिजिक्स विभाग में बिहार छात्र संघ की ओर से रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. मौके पर बिहार विवि के प्रॉक्टर डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले नरेंद्र अपने ज्ञान के बल पर विवेकानंद बने. उन्होंने कहा कि अपने जीवन में तमाम विपत्तियों के बावजूद स्वामी विवेकानंद कभी सत्य के मार्ग से नहीं हटे.

मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो ओपी राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की पकड़ सामाजिक विज्ञान, दर्शन, इतिहास, धर्म, कला और साहित्य विषयों में मजबूत थी. वह बहुत धार्मिक व्यक्ति थे. डॉ.विनोद कुमार दत्त नें कहा की स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्रवादी विचारों के माध्यम से कई भारतीय नेताओं का ध्यान आकर्षित किया. जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार ने कहा की स्वामी विवेकानंद की गिनती भारत के महापुरुषों में होती है.
समारोह में आदर्श बिहार छात्र संघ द्वारा विगत 05 जनवरी को आयोजित स्वामी विवेकानंद मेधा प्रतियोगिता 2020 के वर्ग 10वीं,11वीं और12वीं के 21 सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, मेडल और मोमेंटो देकर पुरुष्कृत किया गया. प्रदेश महामंत्री डॉ ध्रुव कुमार सिंह ने आदर्श बिहार छात्र संघ की वर्तमान महानगर इकाई को भंग कर नयी इकाई की घोषणा की.
मौके पर रत्नेश कुमार ठाकुर, राजेश कुमार चौधरी, संजीव कुमार, राघवेंद्र कुमार, कुमार अमित, रवि सहाय, अखिलेश कुमार, डॉ दानिश सब्बीर, संजीत किशोर, सुधीर कुमार, मुनटुन कुमार मौजूद थे.
स्वामीजी के विचारों को अपनाने का लिया संकल्प
मुजफ्फरपुर. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को कई संगठनों ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. गायत्री शक्तिपीठ की ओर से शेखपुर में कार्यक्रम आयोजित कर विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि प्रो ब्रज बल्लभ सिंह व जोनल समन्वयक अतुल चंद मिश्र ने लोगों को स्वामी विवेकानंद का संदेश सुनाया.
जिला समन्वयक ओमप्रकाश गुप्ता ने बच्चों को नशापान नहीं करने का संकल्प दिलाया. मंच संचालन ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने किया. विश्वविभूति पुस्तकालय में नागरिक फोरम के तत्वावधान में एकल काव्य पाठ का आयोजन किया.वंदे मातरम सेवा मंच ने रविवार को स्लम बसती चंद्रलोक चौक में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी.
मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर शाखा की ओर से रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हाथी चौक स्थित बागेश्वरी मूक बधिर विद्यालय में बच्चों के बीच कंबल, टीशर्ट, खाने की सामग्री वितरण किया गया. मौके पर संजय अग्रवाल, सूरज कंदोइ, सुमित, प्रिंशु मोदी आदि मौजूद थे. भारत विकास परिषद् की ओर जवाहर लाल रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में विवेकानंद जयंती मनायी गयी.
इस मौके पर राजीव रंजन आर्य, डॉ केशव किशोर, रवि प्रकाश बोहरा, विमल किशोर उप्पल, नरेंद्र कुमार शर्मा, भागवत प्रसाद आर्य, राजेश कुमार साह ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन सुशीला सिन्हा ने किया. आर्य समाज मंदिर में विश्वकल्याण के लिए आहूति दी गयी. प्रांतीय महामंत्री डॉ व्यासनंदन शास्त्री ने कहा विवेकानंद ने हमेशा सत्य की स्थापना के लिए काम किया. नागरिक मोर्चा की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया.
दर्द की ओर से सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर दीप दान किया गया. मौके पर संस्थापक अध्यक्ष सोनू सरकार, महंथ रामलगन राय, रामबाबू श्रीवास्तव, मुन्ना कुमारा, रौनित पटेल, मो शाहिद मौजूद थे. नेहरू युवा केंद्र और अमर त्रिशला सेवा आश्रम की ओर से विवेकानंद जयंती मनायी गयी. विचार रखे. पतंजलि योग समिति की ओर से आमगोला स्थित कार्यालय में विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
इस मौके पर योग में सफल रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. आयोजन में युवा प्रभारी प्रमोद कुमार शाही, राजीव कुमार, उमेश कुमार, सुषमा सिंह, कृष्णा सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थीं. पीएनएस इंस्टीच्यूट ऑफ टेक एंड मैनेजमेंट संस्थान में छात्रों ने विवेकानंद के चित्र पर फूल चढ़ा कर उन्हें नमन किया. साथ ही उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में संस्थान के समन्वयक संगीता कुमारी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें